हार्वर्ड बिजनेस स्कूल आईआईएम में शुरू करेगा कोर्स

- आईआईएम में नए सेशन से शुरू होगी माइक्रो इकोनोमिक्स ऑफ कॉम्पीटिटिवनेस की पढ़ाई

LUCKNOW : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ के स्टूडेंट्स को अब व‌र्ल्ड के टॉप बिजनेस स्कूल हावर्ड बिजनेस स्कूल के साथ मिलकर पढ़ने का मौका मिलेगा। मंगलवार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के सहयोग सेआईआईएम-एल में नए सेशन से माइक्रो इकोनोमिक्स ऑफ कॉम्पीटिटिवनेस (एमओसी) सब्जेक्ट पर इलेक्टिव कोर्स की शुरुआत करने जा रही है। इस कोर्स का पूरा स्टडी मैटेरियल और जरूरी चीजें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल उपलब्ध कराएगा। इसके लिए दोनों संस्थाओं ने आपस में सहयोग करने का फैसला किया है। यह एमओसी कोर्स हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के ओर से खासतौर पर आईआईएमएल के लिए तैयार किया गया है। जिसमें स्थानीय कारोबार पर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है।

स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

आईआईएम लखनऊ के प्रो। संजय सिंह और प्रो। आशुतोष सिन्हा ने सात से दस दिसम्बर के बीच हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के द इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजी एंड कॉम्पीटिटिवनेस (आईएससी) की ओर से आयोजित माइक्रो इकोनोमिक्स ऑफ कॉम्पीटिटिवनेस पर फैकल्टी डेवेलपमेंट कार्यशाला में शामिल हुए थे। इसी के साथ ही आईआईएम लखनऊ हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के द इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजी एंड कॉम्पीटिटिवनेस (आईएससी) के नेटवर्क का हिस्सा बना गया है। इससे आईआईएम को छात्रों को माइक्रो इकोनोमिक्स ऑफ कॉम्पीटिटिवनेस विषय पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रो। पोर्टर और आईएससी द्वारा तैयार किया गया अपडेटेड स्टडी मैटीरियल मिल सकेगा।