- अचानक ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेला पहुंचे थे तेजप्रताप

BUXAR/PATNA: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे विधायक तेजप्रताप यादव शनिवार को अचानक ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेला में घोड़ा खरीदने पहुंच गए। घोड़ा रेस समाप्त होने के बाद राजद नेता के आने की सूचना पर घोड़ा व्यापारी भी रुक गए। तेजप्रताप घूम-घूमकर घोड़े देखने लगे। कई घोड़ों पर चढ़कर मैदान में दौड़ाया। अंत में राजस्थान के मारवाड़ नस्ल का घोड़ा पसंद आ गया। मारवाड़ घोड़े को उन्होंने अस्सी हजार रुपए में खरीदा। घोड़ा व्यापारी 1 लाख रुपए मांगे थे।

रेस में लखनऊ का सुल्तान प्रथम

ब्रह्मपुर के फाल्गुनी पशु मेले में शनिवार को घोड़ा रेस प्रतियोगिता में लखनऊ के सुल्तान ने सभी घोड़ों को पछाड़कर बाजी जीत ली। भोजपुर के बाहुबली को दूसरा पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में करीब 3 दर्जन घोड़े शामिल हुए। फाइनल में चार चक्कर लगाने थे। इस दौरान सबको पीछे छोड़ते हुए लखनऊ के मलिहाबाद निवासी गौस खान के घोड़े सुल्तान ने बाजी मार ली। पटना के रोमा बाबू के घोड़े बादल को तीसरा पुरस्कार मिला।