आरटीओ की टीम स्कूल टाइम के बाद स्कूलों में लेगा बसों का अपडेट

स्कूल में ही वाहनों और चालकों के मानकों की जांच करेंगे आरटीओ का प्रवर्तन दल

बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के समय में देरी ना हो, इसका भी रखेंगे ख्याल

वाहनों के साथ होगी चालकों की फिटनेस की भी होगी जांच

बस में डयूटी पर चालक व हेल्पर की फिटनेस की भी जांच होगी।

चालक की ड्रेस से लेकर बस के मानक तक स्कूल में ही चेक किए जाएंगे।

यदि बस में किसी प्रकार की कमी मिली तो जुर्माना स्कूल में ही होगा।

Meerut। स्कूली वाहनों की लापरवाही और मनमाने ढंग से संचालन को रोकने के लिए आरटीओ विभाग अब ऑन रोड चेकिंग के साथ साथ स्कूल में जाकर वाहनों की फिटनेस और मानकों की जांच करेगा। इसके लिए स्कूल टाइम के दौरान सुबह के समय और दोपहर के समय चेकिंग की जाएगी।

अभी ऑन रोड स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद स्कूलों के बाहर पीक ऑवर के बाद स्कूली वाहनों की जांच की जाएगी और मौके पर ही चालान होगा।

ओपी सिंह, आरटीओ प्रवर्तन