एडीए ऑफिस के नहीं लगाने होंगे चक्कर, 24 घंटे में हो जाएगा काम नक्शा पास कराने के लिए आनलाइन कर सकते हैं आवेदन allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: इलाहाबादियों के लिए गुड न्यूज है। अब मकान का नक्शा पास कराने के लिए लोगों को एडीए दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आवासीय मकान का नक्शा घर बैठे पास हो जाएगा। 300 वर्ग मीटर तक के भूखंडों पर मकान के लिए लोग नक्शा पास कराने का आवेदन आनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए लोगों को www.upobps.in साइट पर जाना होगा। साइट पर नक्शा दाखिल करने और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा होगी। मंगलवार को एडीए सभागार में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें आर्किटेक्ट और डेवलपर्स को आनलाइन नक्शा पास कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस दौरान आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सचिव उमेश श्रीवास्तव के साथ ही शहर के कई आर्किटेक्ट, एडीए सचिव, अपर सचिव, नगर नियोजक जोनल अधिकारी आदि शामिल हुए। पहले बनानी होगी प्रोफाइल आवेदक को सबसे पहले ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (upobps.in) की वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसमें नाम, जन्मतिथि, ईमेल एड्रेस, पता और मोबाइल नंबर देना होगा। इसे बनाने के बाद आवेदक के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसके बाद नक्शे के अप्रूवल के लिए लॉग इन किया जा सकेगा। लॉग इन करने के लिए जब आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालेंगे तो मोबाइल पर आए लॉग इन वेरिफिकेशन के कोड को भरना होगा। एक दिन में पास होगा नक्शा एडीए के जोनल ऑफिसर पीएन यादव ने बताया कि सभी जानकारी ऑनलाइन देने और फीस जमा करने के बाद आवेदक के मोबाइल पर मैसेज आने के साथ ही साथ संबंधित अधिकारी के मोबाइल पर भी मैसेज पहुंच जाएगा। फिर अधिकारी उस नक्शे को चेक करके अप्रूवल के लिए उच्चाधिकारी के पास भेज देगा। तत्काल ही अधिकारी उसे अप्रूव कर देगा। इसकी जानकारी आवेदक के ईमेल पर पहुंच जाएगी। इस तरह एडीए आए बिना एक दिन में सारा काम हो जाएगा। प्राधिकरण और स्वीकृत लेआउट का नक्शा होगा पास अधिकारी बताते हैं कि प्राधिकरण के भूखंड पर ही ऑनलाइन नक्शा पास किया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी प्राइवेट बिल्डर ने किसी कॉलोनी का लेआउट एडीए से स्वीकृत करवाया है तो उस कॉलोनी के भूखंड का ही नक्शा ऑनलाइन पास किया जाएगा। चाहिए ये डॉक्यूमेंट कलर फोटो मैप फीस के चालान की कॉपी नक्शे की हस्ताक्षर युक्त कॉपी रजिस्ट्री या सेल डीड स्वीकृत प्लान आर्किटेक्ट या इंजीनियर का सर्टिफिकेट एफिडेविट