स्वच्छता सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तालाब

25 से अधिक तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए नगर निगम ने शहर के तालाबों को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें अपनी लिस्ट में शामिल किया है। दरअसल, पिछले सर्वेक्षण में शहर के तालाबों की अनदेखी निगम को भारी पड़ गई थी। तालाबों की गंदगी और रख-रखाव के अभाव में पिछले सर्वेक्षण के दौरान निगम के नंबर कट गए थे।

25 तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

2019 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम शहर की सड़कों और नालों के साथ-साथ शहर क्षेत्र के तालाबों की सफाई कर उनको मॉडल तालाब बनाने जा रहा है। इसके लिए निगम ने 25 तालाबों का चयन किया है। इन तालाबों की सफाई के साथ ही तालाब के किनारे हरियाली, फूल, बागवानी और पार्क तक विकसित किए जाएंगे। निगम के अनुसार तालाब में किसी प्रकार की गंदगी डालने, कपड़ों की धुलाई करने या पशुओं को नहलाने पर रोक लगेगी।

इन तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

नूरनगर

जाहिदपुर

रामपुर पावटी

रसूलपुर

घोसीपुर

कंचनपुर घोपला

सरायकाजी

खड़ौली

बराल परतापुर

गोलाबड़

रेसना

डाबका

अब्दुल्लापुर

लिसाड़ी

लाला मोहम्मदपुर

दांतल

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हम किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। शहर के पार्क, सड़क, नालों से लेकर तालाब तक की सफाई प्राथमिकता के आधार पर होगी। नवंबर माह से तालाबों की सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें क्षेत्रीय पार्षद का सहयोग भी रहेगा।

मनोज त्रिपाठी, नोडल अधिकारी, स्वच्छता सर्वेक्षण