Girls को self defence के लिए तैयार करेगी VAB



Allahabad: अगर कोई सनकी युवक आपके सामने तेजाब की बोतल लेकर खड़ा हो जाए। रात के वक्त स्टेशन से अकेले ऑटो से घर जाना हो, कोई युवक बार-बार कॉलेज कोचिंग जाते वक्त आपको परेशान कर रहा है या फिर मोबाइल पर कोई बार-बार कॉल या मैसेज करके मेंटली डिस्टर्ब कर रहा हो। तो ऐसी कंडीशन में आप क्या करेंगी? कैसे चीजों को हैंडल करेगी? कोई सनकी युवक सामने ही आ जाए तो आपका क्या रिस्पांस रहना चाहिए? कुछ ऐसी ही स्थितियां पड़ जाने पर गल्र्स को प्रिपेयर करने की तैयारी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वैब (वीमेंस एडवाइजरी बोर्ड) ने कर ली है। वैब द्वारा गल्र्स को सेल्फ डिफेंस क्लासेज शुरू की जा रही है। 15 दिन की इस क्लासेज का इनॉगरेशन मंडे से किया जा रहा है. 

तैयार किया जाएगा girls को 
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को सनकी प्रेमी द्वारा जिंदा जलाने की डरावनी घटना के बाद गल्र्स डरी-सहमी हैं। ऐसे में सेल्फ डिफेंस का यह कोर्स गल्र्स को मेंटली स्ट्रांग करेगा। वैब की अध्यक्ष रंजना कक्कड़ ने बताया कि इस सेल्फ डिफेंस कोर्स में गल्र्स को कांफिडेंट बिल्डिंग पर फोकस किया जाएगा। एक्सपर्ट द्वारा उनको बताया जाएगा कि किसी किसी प्रॉब्लम में फंस जाने के दौरान किस तरह से खुद पर नियंत्रण रखा जाएं और किसी तरह से चीजों को ट्रैकल किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्कशॉप का मकसद गल्र्स में सेल्फ डिफेंस पैदा करना है. 

मुश्किल से निपटने के भी दिए जाएंगे गुर 
सिर्फ मेंटल लेवल पर स्ट्रांग के साथ ही छोटी-छोटी कंडीशन पर खुद का सेल्फ डिफेंस भी इस कोर्स में सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गल्र्स को ताइक्वाडो की ट्रेनिंग एक्सपर्ट द्वारा दी जाएगी। इसमें उनको कुछ ऐसे तरकीबें सिखाई जाएंगी जिससे वह छोटी मुश्किलों का खुद ही सामान कर लेगी। इसके अतिरिक्त ताइक्वाडो के कुछ टिप्स उनकी मेंटल पोजिशन को भी स्ट्रांग करने में मददगार साबित होगी. 

15 दिन तक 50 मिनट की training
फस्र्ट फेज में 15 दिन की सेल्फ डिफेंस क्लासेज में पर डे 50 मिनट की क्लास ली जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि गल्र्स की स्टडी व उनके रूटीन वक्र्स किसी भी तरह से प्रभावित न हो पाए। 50 मिनट की डेली क्लासेज का शेड्यूल बना लिया गया है जिसमें डेली अलग-अलग एक्सपर्ट द्वारा टिप्स दी जाएगी. 

-15 दिन का यह कोर्स यूनिवर्सिटी द्वारा बिल्कुल फ्री ऑफ कास्ट होगा. 
-ट्रेनिंग में गल्र्स में कांफिडेंस बिल्डिंग पर फोकस किया जाएगा, ताकि किसी विपरीत स्थिति में वह तत्कालिक तौर पर निपट सकें. 
-प्रजेंट सिनेरियो में जिस तरह की गल्र्स को जिस तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है उससे निपटने के तरीकों के बारे में भी उनको बताया जाएगा. 
-मोबाइल, एसएमएस, फेक कॉल, फेसबुक से थू्र अगर कोई गल्र्स को परेशान कर रहा है तो फिर इसको कैसे टैकल किया जाए. 

वेब लांच करेगा अपनी वेबसाइट 
वीमेंस एडवाइजरी बोर्ड द्वारा फस्र्ट टाइम अपनी वेबसाइट भी मंडे को लांच की जा रही है। इस वेबसाइट में वेब द्वारा किए गए वक्र्स के साथ ही गल्र्स को सिक्योरिटी के लिए टिप्स भी दी जाएगी। इतना ही नहीं आपात स्थिति में गल्र्स के लिए जितने भी जरुरी नंबर्स हैं उनको भी इसमें मेंशन किया जाएगा. 

सेल्फ डिफेंस कोर्स के प्रति गल्र्स में काफी उत्सुकता है। 150 से ज्यादा गल्र्स कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी है। इस कोर्स में गल्र्स को सिखाया जाएगा कि प्रॉब्लम के दौरान वह किस तरह से कंडीशन को ट्रैकल करे. 
रंजना कक्कड़, वैब 
तैयार किया जाएगा girls को 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को सनकी प्रेमी द्वारा जिंदा जलाने की डरावनी घटना के बाद गल्र्स डरी-सहमी हैं। ऐसे में सेल्फ डिफेंस का यह कोर्स गल्र्स को मेंटली स्ट्रांग करेगा। वैब की अध्यक्ष रंजना कक्कड़ ने बताया कि इस सेल्फ डिफेंस कोर्स में गल्र्स को कांफिडेंट बिल्डिंग पर फोकस किया जाएगा। एक्सपर्ट द्वारा उनको बताया जाएगा कि किसी किसी प्रॉब्लम में फंस जाने के दौरान किस तरह से खुद पर नियंत्रण रखा जाएं और किसी तरह से चीजों को ट्रैकल किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्कशॉप का मकसद गल्र्स में सेल्फ डिफेंस पैदा करना है. 

मुश्किल से निपटने के भी दिए जाएंगे गुर 

सिर्फ मेंटल लेवल पर स्ट्रांग के साथ ही छोटी-छोटी कंडीशन पर खुद का सेल्फ डिफेंस भी इस कोर्स में सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गल्र्स को ताइक्वाडो की ट्रेनिंग एक्सपर्ट द्वारा दी जाएगी। इसमें उनको कुछ ऐसे तरकीबें सिखाई जाएंगी जिससे वह छोटी मुश्किलों का खुद ही सामान कर लेगी। इसके अतिरिक्त ताइक्वाडो के कुछ टिप्स उनकी मेंटल पोजिशन को भी स्ट्रांग करने में मददगार साबित होगी. 

15 दिन तक 50 मिनट की training

फस्र्ट फेज में 15 दिन की सेल्फ डिफेंस क्लासेज में पर डे 50 मिनट की क्लास ली जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि गल्र्स की स्टडी व उनके रूटीन वक्र्स किसी भी तरह से प्रभावित न हो पाए। 50 मिनट की डेली क्लासेज का शेड्यूल बना लिया गया है जिसमें डेली अलग-अलग एक्सपर्ट द्वारा टिप्स दी जाएगी. 

-15 दिन का यह कोर्स यूनिवर्सिटी द्वारा बिल्कुल फ्री ऑफ कास्ट होगा. 

-ट्रेनिंग में गल्र्स में कांफिडेंस बिल्डिंग पर फोकस किया जाएगा, ताकि किसी विपरीत स्थिति में वह तत्कालिक तौर पर निपट सकें. 

-प्रजेंट सिनेरियो में जिस तरह की गल्र्स को जिस तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है उससे निपटने के तरीकों के बारे में भी उनको बताया जाएगा. 

-मोबाइल, एसएमएस, फेक कॉल, फेसबुक से थू्र अगर कोई गल्र्स को परेशान कर रहा है तो फिर इसको कैसे टैकल किया जाए. 

वेब लांच करेगा अपनी वेबसाइट 

वीमेंस एडवाइजरी बोर्ड द्वारा फस्र्ट टाइम अपनी वेबसाइट भी मंडे को लांच की जा रही है। इस वेबसाइट में वेब द्वारा किए गए वक्र्स के साथ ही गल्र्स को सिक्योरिटी के लिए टिप्स भी दी जाएगी। इतना ही नहीं आपात स्थिति में गल्र्स के लिए जितने भी जरुरी नंबर्स हैं उनको भी इसमें मेंशन किया जाएगा. 

सेल्फ डिफेंस कोर्स के प्रति गल्र्स में काफी उत्सुकता है। 150 से ज्यादा गल्र्स कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी है। इस कोर्स में गल्र्स को सिखाया जाएगा कि प्रॉब्लम के दौरान वह किस तरह से कंडीशन को ट्रैकल करे. 

रंजना कक्कड़, वैब