patna@inext.co.in

PATNA:

अगर आपसे ये कहें कि ड्राइविंग लाइसेंस यातायात के नियमों को बताएगा तो सुनकर आश्चर्य होगा. मगर ये हकीकत है. नए वाहन चालकों को मिलने वाले स्मार्ट डीएल के साथ यातायात संबंधित निर्देश भी डीएल के पैकेट पर अंकित होंगे. जिसका पालन करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट के तहत न सिर्फ जुर्माना लगेगा बल्कि लाइसेंस भी सीज हो सकता है. लाइसेंस के साथ इस तरह की जानकारी मिलने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

स्मार्ट कार्ड धारकों को मिलेगी जानकारी

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पटना में ड्राइविंग लाइसेंस अब आवेदकों के पते पर भेजा रहा है. जिस पैकेट में ड्राइविंग लाइसेंस रखा जाएगा उसी पर ट्रैफिक के 10 नियम अंकित रहेंगे. ताकि जिनको ड्राइविंग लाइसेंस मिले वह गाड़ी चलाने से पहले ट्रैफिक नियमों से रूबरू हो सके.

नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई

परिवहन विभाग की अधिकारियों की माने तो यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्मार्ट कार्ड लाइसेंस एक प्रकार का वाहन चालकों के लिए ट्रेनिंग का लिखित प्रारुप है. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण, हेलमेट, सीट बेल्ट और ऑनर बुक की पूरी जानकारी दी गई है.

10 बातों का रखें ख्याल

1. पार्किंग का ध्यान रखें

लाइसेंस के पैकेट पर वाहन पार्किंग संबंधित निर्देश लिखे होंगे. क्योंकि गलत तरीके से वाहन पार्किंग करने से दूसरे के लिए मुश्किल हो जाती है.

2. ओवर टेक न करें

वाहन स्वामी ड्राइविंग के समय जल्दी पहुंचने के लिए ओवर टेक करने लगते हैं. जो यातायात नियम का उल्लंघन है.

3. ज्यादा हॉर्न न बचाएं

वाहन चलाते समय लोग बेवजह हॉर्न बजाते रहते हैं. इससे न सिर्फ वातावरण प्रदूषित होता है बल्कि ऐसा करना अपराध है.

4. गलत साइड से न लें पास

ड्राइविंग करते समय राइट साइड से पास लें. लेफ्ट साइड से पास लेना खतरनाक है. ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

5. यू टर्न

वाहन चलाते समय अचानक यू टर्न न लें. यू टर्न लेते समय पीछे की ट्रैफिक को भी ध्यान में रखें.

6. लेन अनुशासन

भीड़भाड़ की स्थिति में अगर कोई व्यक्ति लेन अनुशासन का उल्लंघन करता तो ऐसे में जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसा करना अपराध है.

7. सिग्नल को न तोड़ें

वाहन चलाते समय ट्रैफिक सिग्नल को फॉलो करना करना चाहिए. सिग्नल तोड़ना दंडनीय अपराध है.

8. स्पीड कंट्रोल

ड्राइविंग करते समय सड़क पर निर्धारित स्पीड के अनुसार ही गाड़ी चलाएं. पकड़े जाने पर जुर्माना हो सकता है.

9. डॉक्यूमेंट्स पास में रखें

ड्राइविंग करते समय अपने पास ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, पॉल्यूशन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अवश्य रखें.

10. सीट बेल्ट व हेलमेट आवश्यक

सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना वाहन चालकों के लिए आवश्यक है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लग सकता है.

स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के पैकेट पर यातायात संबंधित महत्वपूर्ण नियम अंकित रहेगा. जिससे चालकों को यातायात नियम की पूरी जानकारी मिलेगी.

- मनीष कुमार, पीएस, परिवहन सचिव, बिहार सरकार