- कपिलदेव कामत बोले, सरकार जिला और प्रदेश स्तर पर बनाएगी प्रशिक्षण संस्थान

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: पंचायती राज विभाग गांव की सरकार चलाने के लिए जिला और प्रदेश स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण संस्थान खोलेगा। पंचायतों के वार्ड पार्षद से लेकर मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के प्रशिक्षण का एक ही छत के नीचे मुकम्मल इंतजाम होगा। सरकार पंचायती राज प्रतिनिधियों को कानून की जानकारी देने के लिए एक छत के नीचे कक्षा लगाएगी। पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में यह घोषणा की।

4,192 पदों पर नियुक्तिप्रक्रिया जारी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय को तय लक्ष्य के अनुसार पूरा करने के लिए दिसंबर तक 2,096 तकनीकी सहायक और 2,096 पदों पर लेखापाल की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। काउंसिलिंग की तारीख घोषित कर दी गई है। संविदा पर नियुक्त किए जाने वाले तकनीकी सहायक और लेखापाल पद पर आवेदकों का सभी जिलों में एक-एक दिन में काउंसिलिंग संपन्न कराया जाएगा। तकनीकी सहायक और लेखापाल के कुल 4,192 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।