रिसर्च ने सुझाया खाद्य कचरे से टायर बनाने का विचार
हाल ही में हुई एक रिसर्च में ये बताया गया है कि खाद्य कचरे को कार्बन ब्लैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कचरा उस पेट्रोलियम बेस्ड फिलर का एक बेहतरीन बन सकता है, जिसे अब तक टायर बनाने में इस्तेमाल में लाया जाता रहा है। शोधकर्ताओं ने इसके स्थान पर गाड़ियों के टायर को बनाने के लिए अनोखा तरीका खोजा है। जिसके अनुसार शोधकर्ताओं ने टायरों में पेट्रोलियम उत्पाद से बने पदार्थ की जगह टमाटर और अंडे के छिलकों के इस्तेमाल नया तरीका विकसित किया है।

मौजूदा टायरों से ज्यादा मजबूत
अमेरिका में ओहियो स्टेट युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ये खोज की है। उनका कहना है की टायर के निर्माण में सालों से इस्तेमाल किये जा रहे पेट्रोलियम उत्पादों की जगह ये इको फ्रेंडली टायर आसानी से ले सकते हैं। इस टीम से जुड़ी टीम की प्रमुख शोधकर्ता कैटरीना कॉर्निश ने ये भी बताया कि नई तकनीक से बने टायर पुराने टायरों की तुलना में अधिक मजबूत और अधिक टिकाऊ होगा।
मिसाल! प्रेग्नेंट महिला ने तीन दिन खोदकर अपने लिए बनाया शौचालय

वातावरण के लिए अच्छा
शोधकर्ताओं ने बताया है कि अब तक बनने वाले वाहनों के एक टायर में करीब 30 फीसदी कार्बन ब्लैक मौजूद होता है और यही वजह है कि टायर का रंग काला होता है।  यही वजह है कि पेट्रोलियम की कीमत में बढ़ने के साथ इन टायरों की कीमत भी बढ़ जाती है।जबकि इन चीजों का मूल्य ना के बराबर होता है जिससे टायरों का दाम भी कम हो जायेगा। साथ ही ये इको फ्रेंडली होने के कारण प्रदूषण भी नहीं फैलायेंगे।
ट्रेन के नंबर में छिपी होती है यह जानकारी, जान लो काम आएगी

कचरे में कमी आयेगी
ये भी कहा जा रहा है कि तेजी से बढ़ते टायर उद्योग के लिए अधिक पेट्रोलियम उत्पादों की भी जरूरत होती है। इन टायरों के उत्पादन से ये आवश्यकता भी घटेगी। साथ ही इससे कचरे में भी कमी आएगी। रिसर्च बताती है कि अंडे के छिल्कों में ऐसे माइक्रोस्ट्रक्चर होते हैं जो रबर के साथ अधिक सरफेस एरिया में मिल जाते हैं और उसको कुछ ख़ास गुण प्रदान करते हैं। वहीं टमाटर के छिल्के बहुत ज़्यादा तापमान पर भी अपने रूप में परिर्वतन नहीं करते हैं जिससे उससे निर्मित चीजों की गुणवत्ता बनी रहती है।
इस पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में क्यूट फीमेल रोबोट परोसती है खाना, ऑर्डर देने के लिए लगती है भीड़!

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk