आधार कार्ड में वर्चुअल नंबर से भी करा सकेंगे वैरिफिकेशन

Meerut। अब आपके आधार कार्ड की सुरक्षा को और मजबूत करते हुए यूएआडी जून के अंत तक आपके आधार कार्ड पर आधार नंबर के साथ एक वर्चुअल नंबर भी देगा। शासन के निर्देशानुसार जो व्यक्ति वैरिफिकेशन के लिए अपना आधार नंबर नहीं देना चाहते वह इस वर्चुअल नंबर से अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।

सीक्रेट रहेगी डिटेल

जून के बाद कोई भी आधार होल्डर यूएआडी की वेबसाइट पर जाकर वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकता है। 16 डिजिट की इस आईडी का इस्तेमाल मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन साथ केवाईसी के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

सभी में होगा

डाक अधीक्षक पीडी रैगर ने बताया कि अभी डाकघर में केवल अपडेशन का कार्य हो रहा है। आधार कार्ड पर वर्चुअल नंबर आ रहा है, लेकिन यह पूरी तरह से जून के अंत तक ही लागू हो पाएगा। तब वर्चुअल नंबर सभी के आधार में अपडेट कर दिया जाएगा।