अब सबको है रिजल्ट का इंतजार

 Now voting time is over, let's wait for result


 
Allahabad : टीचर्स डे से ठीक पहले सिटी के स्कूल्स में आई नेक्स्ट की ओर से स्टूडेंट्स के फेवरेट टीचर की खोज सेकेंड और लास्ट डे वेडनसडे को पूरी कर ली गई और इसी के साथ विनर टीचर्स का नाम बैलेट बाक्स में कैद हो गया है। जैसे-जैसे टाइम बीत रहा है, स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स के दिलों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं। सभी में बस एक ही बात जानने की ललक है कि टीचर्स डे पर कौन बनेगा उनका फेवरेट टीचर, तो जनाब दिल थाम कर बैठ जाइए। क्योंकि आई नेक्स्ट टीचर्स डे के दिन यानि थर्सडे को एनाउंस कर देगा उन टीचर्स के नाम जिन्हें स्टूडेंट्स ने बंपर वोटिंग से चुना है अपना फेवरेट टीचर। विनर टीचर्स के नाम फ्राइडे को न्यूज पेपर में भी पब्लिश किए जाएंगे।  

 Tie breaker की situation

 
दूसरे दिन सिटी के दो स्कूल में कराई गई वोटिंग में स्टूडेंट्स ने पहले दिन जैसा ही रुझान दिखाया। अपने फेवरेट टीचर के चुनाव के लिए सैकड़ों स्टूडेंट्स की फौज बैलेट बाक्स में अपना वोट डालने के लिए टूट पड़ी। जाहिर है कि अब विनर का नाम डिक्लेयर करना और भी डिफिकल्ट होगा। फस्र्ट डे के लिए चल रही काउंसलिंग से मिल रहे रुझानों के मुताबिक टीचर्स के बीच कड़ा काम्पिटीशन होता नजर आ रहा है। कई जगहों पर टाई की सिचुएशन भी बन सकती है।    

 Thanks i next
टीचर्स डे पर कुछ हटकर करने के लिए सभी ने आई नेक्स्ट को थैक्स कहा है। स्टूडेंट्स ने कहा कि टीचर्स डे पर वे कुछ स्पेशल करने की सोच रहे थे। आई नेक्स्ट ने उनका काम ईजी कर दिया. 

इन schools में हुई activity  
वेडनसडे को जीडी मेमोरियल स्कूल और रानी रेवती देवी इंटर कालेज में वोटिंग करवाई गई, जिसमें दो हजार के आसपास स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इससे पहले फस्र्ट डे ट्यूजडे को गंगा गुरुकुलम, गुरुकुल मान्टेसरी और टैगोर पब्लिक स्कूल में भी एक्टिविटी आर्गनाइज हुई थी.

 
Fact file

-स्टूडेंट्स को वोट डालने के लिए स्लिप दी गई थी.
-स्लिप पर स्टूडेंट को अपना नाम, कक्षा और फेवरेट टीचर का जिक्र करना था.
-स्लिप को भरकर बैलेट बाक्स में डालना था.
-एक स्टूडेंट को एक वोट ही डालना था.
-वोटिंग में कक्षा छह से बारह तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया.
-विनर टीचर को आई नेक्स्ट की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.
 Tie breaker की situation

 

दूसरे दिन सिटी के दो स्कूल में कराई गई वोटिंग में स्टूडेंट्स ने पहले दिन जैसा ही रुझान दिखाया। अपने फेवरेट टीचर के चुनाव के लिए सैकड़ों स्टूडेंट्स की फौज बैलेट बाक्स में अपना वोट डालने के लिए टूट पड़ी। जाहिर है कि अब विनर का नाम डिक्लेयर करना और भी डिफिकल्ट होगा। फस्र्ट डे के लिए चल रही काउंसलिंग से मिल रहे रुझानों के मुताबिक टीचर्स के बीच कड़ा काम्पिटीशन होता नजर आ रहा है। कई जगहों पर टाई की सिचुएशन भी बन सकती है।    

Thanks i next

टीचर्स डे पर कुछ हटकर करने के लिए सभी ने आई नेक्स्ट को थैक्स कहा है। स्टूडेंट्स ने कहा कि टीचर्स डे पर वे कुछ स्पेशल करने की सोच रहे थे। आई नेक्स्ट ने उनका काम ईजी कर दिया. 

इन schools में हुई activity  

वेडनसडे को जीडी मेमोरियल स्कूल और रानी रेवती देवी इंटर कालेज में वोटिंग करवाई गई, जिसमें दो हजार के आसपास स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इससे पहले फस्र्ट डे ट्यूजडे को गंगा गुरुकुलम, गुरुकुल मान्टेसरी और टैगोर पब्लिक स्कूल में भी एक्टिविटी आर्गनाइज हुई थी।

Fact file

-स्टूडेंट्स को वोट डालने के लिए स्लिप दी गई थी।

-स्लिप पर स्टूडेंट को अपना नाम, कक्षा और फेवरेट टीचर का जिक्र करना था।

-स्लिप को भरकर बैलेट बाक्स में डालना था।

-एक स्टूडेंट को एक वोट ही डालना था।

-वोटिंग में कक्षा छह से बारह तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

-विनर टीचर को आई नेक्स्ट की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।