डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर दी अनोखी सौगात

Allahabad: भाई-बहन के अनमोल प्रेम की निशानी राखियों के अब बारिश में भीगने और खराब होने का डर नहीं रहेगा। गल्र्स बेफिक्र होकर इन्हें पोस्ट कर सकती हैं। दरअसल, डाक विभाग ने इस बार वाटर प्रूफ लिफाफा जारी किया है। जिसके जरिए आसानी से राखियों को संबंधित पते पर पहुंचाया जा सकेगा. 

कई खूबियां हैं इस लिफाफे में
पिछले वर्ष तक डाक विभाग के जरिए भेजी जाने वाली राखियों के बारिश में भीग जाने से लोगों को आपत्ति होती थी। इसको देखते हुए इस बार विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा जारी किया है। निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सात रुपए मूल्य के इस लिफाफे का आकार 242 वर्ग सेमी। है। यह राशि डाक शुल्क के अतिरिक्त वसूल की जाएगी। रंगबिरंगी राखी की डिजाइन से भरपूर लिफाफे में मनचाही छपाई करना व लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। जिसके बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो के साथ अंग्रेजी में राखी लिखा हुआ है। लिफाफे को लेई या गम लगाने से बचाने के लिए इसमें विशेष प्रकार के स्टिकर का उपयोग किया गया है.

राखियों के फटाफट पहुंचाने की व्यवस्था
रक्षाबंधन के मौके पर आने वाली डाक को फटाफट पहुंचाने के लिए भी डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। राखी डाक को सामान्य डाक से अलग रखने के अलावा प्रधान डाकघरों व महत्वपूर्ण डाकघरों में राखी पोस्ट करने के लिए अलग से लेटर बॉक्स व डलिया रखवाई गई हैं। जिन पर स्थानों के नाम लिखे हुए हैं। राखियों के डिस्ट्रीब्यूशन में होने वाली देरी से बचने के लिए उन्हें तत्काल पोस्ट करने की व्यवस्था की गई है। रक्षाबंधन पर डाक विभाग की मुस्तैदी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लिफाफों की डिलीवरी के लिए विशेष लेवल लगाए जा रहे हैं। यह व्यवस्था 20 अगस्त, रक्षा बंधन तक जारी रखी जाएगी.

लिफाफे की खासियत
-डाक खर्च के अलावा सात रुपए लिफाफे का चार्ज रखा गया है
-इस लिफाफे का आकार 242 वर्ग सेमी। है
-रंगबिरंगी राखी की डिजाइन से भरपूर लिफाफे पर मनचाही छपाई कराई जा सकती है
-इस पर लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी 
-लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो के साथ अंग्रेजी में राखी लिखा हुआ है
-लिफाफे को चिपकाने के लिए विशेष प्रकार के स्टिकर का उपयोग किया गया है

कई खूबियां हैं इस लिफाफे में

पिछले वर्ष तक डाक विभाग के जरिए भेजी जाने वाली राखियों के बारिश में भीग जाने से लोगों को आपत्ति होती थी। इसको देखते हुए इस बार विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा जारी किया है। निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सात रुपए मूल्य के इस लिफाफे का आकार 242 वर्ग सेमी। है। यह राशि डाक शुल्क के अतिरिक्त वसूल की जाएगी। रंगबिरंगी राखी की डिजाइन से भरपूर लिफाफे में मनचाही छपाई करना व लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। जिसके बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो के साथ अंग्रेजी में राखी लिखा हुआ है। लिफाफे को लेई या गम लगाने से बचाने के लिए इसमें विशेष प्रकार के स्टिकर का उपयोग किया गया है।

राखियों के फटाफट पहुंचाने की व्यवस्था

रक्षाबंधन के मौके पर आने वाली डाक को फटाफट पहुंचाने के लिए भी डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। राखी डाक को सामान्य डाक से अलग रखने के अलावा प्रधान डाकघरों व महत्वपूर्ण डाकघरों में राखी पोस्ट करने के लिए अलग से लेटर बॉक्स व डलिया रखवाई गई हैं। जिन पर स्थानों के नाम लिखे हुए हैं। राखियों के डिस्ट्रीब्यूशन में होने वाली देरी से बचने के लिए उन्हें तत्काल पोस्ट करने की व्यवस्था की गई है। रक्षाबंधन पर डाक विभाग की मुस्तैदी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लिफाफों की डिलीवरी के लिए विशेष लेवल लगाए जा रहे हैं। यह व्यवस्था 20 अगस्त, रक्षा बंधन तक जारी रखी जाएगी।

लिफाफे की खासियत

-डाक खर्च के अलावा सात रुपए लिफाफे का चार्ज रखा गया है

-इस लिफाफे का आकार 242 वर्ग सेमी। है

-रंगबिरंगी राखी की डिजाइन से भरपूर लिफाफे पर मनचाही छपाई कराई जा सकती है

-इस पर लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी 

-लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो के साथ अंग्रेजी में राखी लिखा हुआ है

-लिफाफे को चिपकाने के लिए विशेष प्रकार के स्टिकर का उपयोग किया गया है