नए विवाद में पंतजलि नूडल्स

हाल ही में बाजार में आया बाबा रामदेव का पंतजलि आटा नूडल्स अपनी शुरूआत से ही विवाद में रहा है। पहले उस पर आधिकारिक अनुमति के बिना बाजार में उतरने का आरोप लगा और अब वो नए विवाद में फंस गया है। नेस्ले इंडिया के मैगी नूडल्स के मुकाबले में उतारा गया पतंजलि नूडल्स एक बार फिर आरोपों के घेरे में है इस बार हरियाणा के एक निवासी ने पतंजलि नूडल्स में कीड़े होने का आरोप लगाया है। जींद जिले के नरवाना में रहने वाले विनोद ने कहा है कि उन्होंने स्थानीय स्वदेशी केंद्र से मैगी खरीदी थी। जब घर जाकर उन्होंने पैकेट खोला तो उन्हें उसमें कीड़े मिले।

स्वदेशी केंद्र ने आरोपों को किया खारिज

विनोद का कहना है कि उसने तुरंत स्वदेशी केंद्र में जाकर इसकी शिकायत की। वहीं दूसरी तर फ स्वदेशी केंद्र ने यह मानने से ही इनकार कर दिया कि यह नूडल्स उनके यहां से खरीदा गया है। उनका कहना है कि आरोप बिलकुल झूठा है।

बिक्री की अनुमति पर ही लगी थी रोक

खास बात ये है कि बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि ने बाजार में जब से आटा नूडल्स पेश किया है तभी से कुछ ना कुछ विवाद हो रहा है। पहले कहा गया कि इसकी एफएसएसएआइ से अनुमति के बिना ही बाजार में बिक्री शुरू हो गई थी। इस पर भी बाबा को स्पष्टीकरण देना पड़ा था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk