मेट्रो स्टेशन पर कंडोम वेंडिंग मशीन

अब आपको कंडोम खरीदन के लिए किसी ना तो किसी मेडिकल स्टोर जाना पड़ेगा और ना ही किसी प्रकार की कोई शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी. अब दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर आप के लिए कॉन्डम, गर्भनिरोधक गोलियां और सैनिटरी नैपकिन जैसे प्रॉडक्ट्स अवेलेबल रहेंगे. दिल्ली मेट्रो ने स्टेशनों पर कॉन्डम वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की है. इन प्रॉडक्ट्स को लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने के जरूरत नहीं है. आपको बस दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर लगी वेंडिंग मशीन में सिक्के या रुपये डालने होंगे और पलक झपकते ही आपके सामने कंडोम, नैपकिन एवं अनेक तरह के स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद हाजिर हो जाएंगे.

और क्या-क्या निकलेगा मशीन से

दुनिया के सबसे बड़े गर्भनिरोधक उत्पादक एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने देश की राजधानी में अपने विशाल एवं फैले हुए स्टेशन परिसरों में पुरुष और महिला कंडोम उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ हाथ मिलाने का निर्णय किया है. दिल्ली मेट्रो के 21 स्टेशनों पर 25 मशीनें लगाई जाएंगी. गुरुवार को केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर मशीन को लॉन्च किया गया. मशीन से डियोडरेंट, आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स, क्रीम और हेयर ऑयल जैसी चीजें भी ली जा सकती हैं.

National News inextlive from India News Desk