टीटीई को मिलेंगे टैब और पीओएस मशीन

रेलवे यह नई योजना 15 जनवरी से लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत टीटीई को टैबलेट और पीओएस मशीन दी जाएगी। पहले इस योजना के तहत बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ ही इस योजना के तहत रिजर्वेशन के टिकट भी बनाए जाएंगे।

रेलवे ने दिया नये साल में गिफ्ट! अब बस की तरह चलती ट्रेन में बनवाइए टिकट,कार्ड से भी होगा पेमेंट

ट्रेन का विंडो सीट 5 परसेंट तक होगा महंगा, चेयरकार में किराया बढ़ोतरी पर मंथन

जल्दी में टिकट नहीं लेने वालों को फायदा

कई  बार पैसेंजर जल्दी में टिकट नहीं ले पाते। उनकी शिकायत यह रहती है है कि उस समय टिकट विंडो पर काफी लंबी लाइन लगी होती है। अब ऐसे यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी वे अब ट्रेन में ही टीटीई से टिकट ले सकेंगे। इसके लिए अब छुट्टे का झंझट भी नहीं होगा वे कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

रेलवे ने दिया नये साल में गिफ्ट! अब बस की तरह चलती ट्रेन में बनवाइए टिकट,कार्ड से भी होगा पेमेंट

रेलवे बदल रहा नियम, जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्काउंट में रिजर्वेशन

रेलवे बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर

रेलवे की इस योजना के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड की एक बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। रेलवे ने इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 15 जनवरी का समय तय किया है। इस नई सुविधा से जहां यात्रियों की परेशानी कम होगी वहीं कैश में गड़बड़ी से भी राहत मिलेगी।

रेलवे ने दिया नये साल में गिफ्ट! अब बस की तरह चलती ट्रेन में बनवाइए टिकट,कार्ड से भी होगा पेमेंट

पकड़ा गया IRCTC से तत्काल बुकिंग का मास्टरमाइंड, बिटक्वाइन के जरिए लेता था कमीशन

Business News inextlive from Business News Desk