PATNA : अब आप अपनी शिकायत सीधे अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है। शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस मुख्यालय में सीआइडी ने बड़े मामलों की जानकारी जुटाने के लिए 18003456270 टॉल फ्री नंबर जारी किया है। यह टॉल फ्री नंबर सातों दिन और चौबीस घंटे काम करेगा। दरअसल, सीआइडी को उम्मीद है कि गंभीर कांडों की जांच में अहम सुराग रखने वाले टॉल फ्री नंबर पर सूचना उपलब्ध कराकर दोषियों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से सीआइडी ने टॉल फ्री नंबर शुरू किया है।

लोगों से मदद मिलने की उम्मीद

वर्तमान में दर्जनों बड़े घोटाले से लेकर हत्या और लूट जैसे मामले की गुत्थी सुलझाने में सीआइडी उलझी है। सीआइडी को इस पहल के बाद मदद मिलने की उम्मीद जगी है। धान के बदले चावल घोटाला और सीतामढ़ी में समाज कल्याण अधिकारी हत्या कांड जैसे दर्जनों मामले की जांच सीआइडी कर रही है।