आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
1- फोन नम्बर चेंज करने के लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जायें। लिंक- www.uidai.gov.in साइट पर जाने के बाद आपको आपका आधार लिखा हुआ मिलेगा। आपको वो खोलना है।

आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
2- इस लिंक को खोलने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पर अगर आप ध्यान से देखोगे तो आपको आपके बाईं ओर अपडेट योर आधार डाटा लिखा हुआ मिलेगा। इस बॉक्स पर क्लिक कर इसे ओपन करें। ओपन करने के बाद आपको नीचे अपडेट डाटा ऑनलाइन पर जाना होगा।

आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
3- यह खोलने के बाद आपको फोन नंबर अपडेट करने के लिए टू सबमिट योर अपडेट या करेक्शन रिक्वेस्ट ऑनलइन लिखा हुआ मिलेगा। आप को इस बॉक्स पर क्लिक करना है। इसे खोलने के बाद आपको लॉग इन विद आधार लिखे हुए बॉक्स पर क्लिक करना है। बॉक्स खुलने के बाद आपको उसे अपना आधार नम्बर डालना है। टेक्सट वैरीफिकेशन नम्बर डालना है। ये डालने के कुछ देर आद ही आपके पास पासवर्ड आयेगा जिसे वन टाइम पासवर्ड कहते हैं।

आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
4- ये उस नम्बर पे भेजा जाता है जो आपने पहले नम्बर दिया था। अगर आपके पास वो नंबर नहीं है तो आपको इससे पहले टू सबमिट योर अपडेट / करेक्शन रिक्वेस्ट बाई पोस्ट प्लीज पर क्लिक कर करेक्शन फार्म डाउनलोड करें। फार्म फिल कर आप फोन नंबर चेंज करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपके पास वो नम्बर है तो उसपे एक मैसेज आयेगा जिसे आपको उसमें डालना है।

आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
5-  वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी डालने के बाद आपको लॉग इिन करना है। यहाँ पर आप अपनी भाषा को बदल सकते हैं। आपको सामने जितने भी आप्शन दिए हों उनमें से जिसे भी आप चेंज या अपडेट करना चाहते है उसे पर क्लिक कर सबमिट कर दें। यहां आपको फोन नम्बर चेंज करना है तो फोन नम्बर को टिक कर सबमिट करें।

आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
6- इसके बाद आप को एक फार्म मिलेगा जिसे मांगी गई इंफार्मेशन आप फिल कर दें। ये पूरा होने के बाद आप दोबारा से जरूर चेक कर ले कहीं कोई गलती तो नही है। इसके बाद आप सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट के बटन को प्रेस कर दें।

आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
7-  सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट के बटन को प्रेस करने के बाद प्रोसेस कर दें। मांगे गये दस्तावेज को अपलोड कर दे। ध्यान रहे की सारे दस्तावेज सेल्फ अटैस्टेड होने चाहिए। इसके बाद दोबारा से सबमिट पर क्लिक करके उसे पूरा करें।

आधार कार्ड में ऐसे करें अपना फोन नंबर अपडेट
8- आपके आधार कार्ड पर फोन नम्बर चेंज करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो गई है। 10 से 15 दिनों के बाद आप इसे दोबारा चैक कर सकते हैं। चेंज होने पर उसे प्रिन्ट कर सकते हो। चैक करने के लिए सबमिट करते समय आपको एक अपडेट रिक्वैस्ट नंबर मिलेगा जिससे आप फार्म को फिर से चेकर कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk