बीच में दिखेगा अशोक का चिन्ह
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव आयोग ने 18 साल उम्र तक पहुंचने और किन्हीं कारणवश छूट गए लोगों को वोटर्स बनाने के लिए स्पेशल कैंपेन जारी है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा नए बन रहे वोटर्स को मिल रहा है। दरअसल, चुनाव आयोग ने अब एटीएम सेप का वोटर कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जिसके तहत एटीएम सेप के ये वोटर कार्ड उन्हीं को प्रोवाइड किया जा रहा है, जो पहली बार वोटर कार्ड बनवा रहे हैं। आयोग का मानना है कि जिन वोटर्स के पहले से ही वोटर कार्ड बने हैं, उन्हें नए बनाने की जरूरत नहीं है। इधर, आयोग फिलहाल एक खास फर्म से ही इन काड्र्स को बना रही है, लेकिन इस नए वोटर्स काड्र्स की खासियत डुप्लीकेसी रोकना भी बताया गया है। वहीं इस काड्र्स के बीचों बीच में एक अशोक का चिन्ह मौजूद रहेगा, बाकी कार्ड पर अंकित नंबर्स खास लेजर लाइट से ही रीड किए जा सकेंगे।