- इस बार लोकसभा चुनाव में पड़ेंगे नई वीवीपैट से वोट, ईवीएम से वोटिंग में 7 सेकेंड लगते थे, लेकिन अब 14 सेकेंड लगेंगे

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सैटरडे को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर आई ब्राण्ड न्यू वीवीपैट मशीनों को चेक किया गया। एमएलसी हॉल में किए जा रहे मॉक पोल में सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा, राष्ट्रीय लोकदल के अलावा अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर वीवीपैट से वोट डलवाए गए और मशीनों की रैंडम चेकिंग भी की गई। वेल कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि ईवीएम से वोट डालने में 7 सेकेंड का वक्त लगता था, लेकिन वीवीपैट से वोट डालने में 14 सेकेंड का वक्त लगेगा।

6 महीने तक सुरक्षित रहेगी पर्ची

वोट डालने के बाद एक पर्ची भी मिलेगी, जिसे 6 महीने तक सुरक्षित रखा जा सकेगा, इसके बाद पर्ची में प्रिंट की स्याही अपने आप मिट जाएगी। इस मौके पर डीएम विजय विश्वास पंत ने पहुंचकर वीवीपैट की रैंडम चेकिंग की और वोट डालकर चेक किया। 24 दिसंबर को फिर मॉक पोल के जरिए वीवीपैट को चेक किया जाएगा। बता दें कि चुनाव के लिए नई 4399 कंट्रोल यूनिट और 5960 बैलेट यूनिट कानपुर आ चुकी हैं। मॉक पोल के दौरान कई वीवीपैट में खराबी मिली, जिसे मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारियों को वापस कर दिया। इस मौके पर एडीएम एलए व उपजिला निर्वाचन अधिकारी केहरी सिंह भी मौजूद रहे।