कहानियां एक जैसी
गूगल का आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंजन का वैसे तो कोई जोड़ नहीं है। इसके हर सवाल का जवाब देने की प्रक्रिया काफी पसंद की जाती है लेकिन बावजूद इसके यह अभी भी यह बोलचाल भाषा में जवाब देने में कारगर नहीं साबित हो पा रहा है। ऐसे में इस दौरान गूगल के ऐप्स पर जो जवाब आते हैं, वे तथ्यात्मक और संक्षिप्त होते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वाक्यों में मेलजोल की भी कमी होती है। ऐसे में इस समस्या को लेकर अब गूगल के रिसर्चर्स रिसर्च कर रहे हैं। रिसर्चर्स अपने आर्टिफिशल इंजन को रोमांटिक उपन्यास पढ़ा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस तरह की कहानियों से भाषा को समझने व सीखने में मदद मिलती है। ऐसी रोमांटिक कहानियां लगभग एक जैसी होती है।

कन्वर्सेशनल स्किल्स

इनमें लव, ट्रैजिडी, लड़की, लड़के, जैसी चीजे लगभग हर एक स्टोरी में काफी हद तक मैच करती हैं। जिससे अब ऐसी कहानियों से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को और ज्यादा डेवलप किया जाएगा। कहानियों का सेंट्रल प्लॉट एक जैसा होने से यह साफ हो रहा है कि एक ही तरह के हालात में कैसे अलग-अलग तरह से इंग्लिश इस्तेमाल की जाती है। इस तरह से बोलचाल की भाषा इस्तेमाल करने गूगल का आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सही जवाब देने लगेगा। इतना ही नहीं इसके लिए स्मार्ट रिप्लाई नाम के सिस्टम को पूछे गए मैसेज का रिप्लाई करने के तैयार किया गया है। जिससे यह मैसेज को पढ़कर सरल जवाब तैयार करता है। इससे गूगल को पूरा भरोसा है कि इससे उसकी कन्वर्सेशनल स्किल्स और मजबूत हो जाएगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk