- पर्स में था एटीएम कार्ड और एक हजार पाउंड्स

- घटना के बाद पुलिस हो गई सक्रिय, मंदिर पर लगाए दो सिपाही

AGRA। ट्यूजडे शाम को लंगड़े की चौकी में हनुमान मंदिर गए एक एनआरआई डॉक्टर को भारी पड़ गया। मंदिर में किसी शातिर ने डॉक्टर का पर्स ही पार कर दिया। मंदिर प्रशासन को जानकारी होने पर अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर ने हरीपर्वत पुलिस में चोरी की तहरीर दी है। वहीं, मंदिर के आस-पास दो सिपाहियों को लगाया गया है।

जाम के कारण जेब कटी

यूके के डॉक्टर सुधीर कुमार राठौर कुछ दिन पहले अपने घर आए हुए हैं। वे ट्यूजडे को शाम 7.फ्0 बजे लंगड़े की चौकी स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गए। सिटी में हुई दवा कारोबारी की मौत के कारण हो रहे बवाल से सड़क पर जाम लगा था। वह मंदिर के बाहर खड़े हुए थे तभी भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने उनकी जेब में रखा पर्स पार कर दिया।

इंडिया में एक लाख के बराबर

एएनआरआई के साथ हुई घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास शातिर की तलाश की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हरीपर्वत रिपोर्ट कराने के पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि पर्स में डेबिट कार्ड और एक हजार ब्रिटिश पाउंड रखे हुए थे। बता दें कि इंडिया में एक हजार पाउंड तकरीबन एक लाख के बराबर होते हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।