फॉलोअप

- सजेती में युवक की हत्या के मामले में परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं, असली मुल्जिमों को बचाने का लगाया आरोप

KANPUR : सजेती में एनएसजी कमांडो के भाई की हत्या के मामले में परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका को ही आरोपी बनाया है जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने असली आरोपियों को बचाने के लिए यह 'खेल' किया है। परिजनों ने असली आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक से शिकायत की चेतावनी दी है।

11 जुलाई को मिला था शव

सजेती के बिरिया गांव निवासी विजय सिंह के बेटे अखंड प्रताप उर्फ कल्लू का शव 11 जुलाई को खेत पर पड़ा मिला था। उसका भाई जितेंद्र एनएसजी कमांडो है और वह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा टीम में रह चुका है। जितेंद्र के मुताबिक, पोस्टमार्टम में गला दबाकर अखंड की हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन पीडि़त परिजन का पक्ष नहीं सुना। जितेंद्र के मुताबिक, पूर्व प्रधानपति उनके परिवार से रंजिश मानता है। उन्हें शक है कि प्रधानपति और उसके साथियों ने अखंड की हत्या की है, लेकिन पुलिस ने इस बिंदु पर पड़ताल नहीं की। पुलिस ने सोनी नाम की एक युवती को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस का दावा है कि सोनी अखंड की प्रेमिका थी। जितेंद्र का कहना है कि अकेली युवती उनके भाई की हत्या नहीं कर सकती है। एसपी ग्रामीण से मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि मै आपके परिवार को सबूतों के आधार संतुष्ट कर दूंगा। लेकिन अब वह भी बात नहीं कर रहे है।