जागरुक मतदाता के नाम से निकलेगी मैग्जीन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से मीटिंग में हिस्सा लेने गए एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मीटिंग में बताया गया कि 15 अगस्त तक जागरुक मतदाता के नाम से एक मैग्जीन पब्लिश होगी। इसमें एनएसएस वॉलंटियर्स, कोऑर्डिनेटर्स और प्रोग्राम ऑफिसर्स की लिखी हुई स्टोरीज, स्लोगन, आर्टिकल, सांग्स आदि पब्लिश किए जाएंगे। डॉ। अजय ने बताया कि 2013 को 'इयर ऑफ इलेक्टोरल रोल' डिक्लेयर किया गया है। इसी के अंतर्गत स्टेट की सभी यूनिवर्सिटीज के वीसी को लेटर लिखकर कहा गया है कि नए सेशन में एडमिशन लेने वाले जिन स्टूडेंट्स की एज 18 साल या इससे ऊपर है और जिसका वोटर कार्ड नहीं बना, उससे फॉर्म 6 भरवाया जाए। इससे ऐसे सभी स्टूडेंट्स को वोटर कार्ड दिया जा सकेगा।

ऑर्गेनाइज होंगे ऑनलाइन कॉम्प्टीशन्स

वोटिंग अवेयरनेस के लिए ऑनलाइन कॉम्प्टीशन्स भी ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। इसमें विनर्स के लिए अवॉर्ड भी होंगे। इसके अलावा इलेक्शन के टाइम पर स्वीप कोऑर्डिनेटर्स को एक मोबाइल वैन मिलेगी जिसमें इंटरनेट फैसिलिटी भी होगी। कोऑर्डिनेटर्स को जहां भी ऐसे लोग मिलेंगे जिनका वोटर कार्ड नहीं बना, उन्हें ऑन द स्पॉट एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा। मीटिंग में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर उमेश सिन्हा, ज्वॉइंट इलेक्टोरल ऑफिसर आरसी राय, असिस्टेंट इलेक्टोरल ऑफिसर आलोक तिवारी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी हायर एजुकेशन अनीता मिश्रा, स्टेट लाइजन ऑफिसर डॉ। एसबी सिंह आदि मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान डॉ। अजय शुक्ला को मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया गया।