GORAKHPUR: एनएसएस वालंटियर्स ने थर्सडे को एनएसएस ऑफिस के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। इसलिए हमें अपने आस-पास के परिसर को साफ-सुथरा रखना चाहिए। एनएसएस का उद्देश्य स्वच्छ गोरखपुर, स्वस्थ गोरखपुर, सुंदर गोरखपुर, हरा गोरखपुर की अवधारणा लेकर महानगर के प्रत्येक व्यक्ति को अपने नैतिक दायित्व का बोध कराना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ। शरद मिश्रा, डॉ। एसके तिवारी, डॉ। केशव सिंह, डॉ। राजीव प्रभाकर, डॉ। सुभी धूसिया, डॉ। छायारानी ने भी वालंटियर्स को स्वच्छता के महत्व को बताया। टीम लीडर के तौर पर प्रवीण कुमार दुबे, अवनीश धर दुबे, शशिकांत पाण्डेय, शिवप्रसाद शुक्ला, अभिनव भार्गव, निखिल उपाध्याय, वंदना पाण्डेय, रोमिषा त्रिपाठी ने रजिस्ट्रेशन के लिए आए वालंटियर्स को एनएसएस में होने वाली गतिविधियों एवं इसके लाभ को बताया। डॉ। अजय ने बताया कि क्ब् नवंबर की सुबह 8.फ्0 बजे यूनिवर्सिटी मेन गेट से साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली को मेयर डॉ। सत्या पाण्डेय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।