NT Kathanayakudu Make up of Nt Rama Rao Wife Basavatarakam Very Tough 

एनटी रामा राव की पत्नी बसवाताराकम का रोल निभा विद्या बालन रहीं हैं।

'एनटी रामा राव की पत्नी बसवाताराकम का लुक बनाना मुश्किल था'

मुंबई (ब्यूरो): एनटी रामा राव की बायोपिक को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन फिल्म में उनकी पत्नी बसवाताराकम का रोल निभा रहीं अभिनेत्री विद्या बालन को काफी सराहना मिल रही है। अपने लुक और अभिनय से विद्या पर्दे पर बिल्कुल बसवाताराकम की प्रतिरूप दिख रही हैं। 

विद्या को यह लुक देने वाले स्टाइलिस्ट रिकी रॉय कहते हैं कि बसवाताराकम के युवावस्था के लुक को तैयार करना उनके लिए बड़ा चैलेंज था। वह कहते हैं कि 'फिल्म के दो भागों में विद्या के किरदार को 20 की उम्र से 50 की उम्र तक दिखाना था। बसवा के युवावस्था के लुक को तैयार करना मुश्किल था क्योंकि उस समय की उनकी कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं थी, जिससे हम प्रेरणा ले सकें।' 

रिकी कहते हैं कि एनटीआर के परिवार से बातचीत करने के बाद उन्हें काफी मदद मिली। वह कहते हैं, 'वह सुपरस्टार की पत्नी थीं, इसके बाद भी वह लोगों की नजरों में नहीं थीं। उनके परिवार ने उनकी कुछ तस्वीरें दिखाई, जिसके आधार पर हमने विद्या का लुक तैयार किया। यह एक तस्वीर बनाने जैसी लंबी प्रक्रिया थी।' 

रॉय कहते हैं कि बसवाताराकम की साड़ी चुनने के लिए कई बार चेन्नई जाना पड़ा। इसके लिए उन्हें चार महीने का समय लगा। वह कहते हैं, 'वह हैंडलूम सिल्क साड़ी पहनती थीं, जो अब मिलना काफी मुश्किल है। मुझे साड़ी चुनने के लिए नौ बार चेन्नई जाना पड़ा।'

मुंबई (ब्यूरो): एनटी रामा राव की बायोपिक को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन फिल्म में उनकी पत्नी बसवाताराकम का रोल निभा रहीं अभिनेत्री विद्या बालन को काफी सराहना मिल रही है। अपने लुक और अभिनय से विद्या पर्दे पर बिल्कुल बसवाताराकम की प्रतिरूप दिख रही हैं। 

विद्या बालन को यह लुक देने वाले स्टाइलिस्ट रिकी रॉय कहते हैं कि बसवाताराकम के युवावस्था के लुक को तैयार करना उनके लिए बड़ा चैलेंज था। वह कहते हैं कि 'फिल्म के दो भागों में विद्या के किरदार को 20 की उम्र से 50 की उम्र तक दिखाना था। बसवा के युवावस्था के लुक को तैयार करना मुश्किल था क्योंकि उस समय की उनकी कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं थी, जिससे हम प्रेरणा ले सकें।' 

रिकी कहते हैं कि एनटीआर के परिवार से बातचीत करने के बाद उन्हें काफी मदद मिली। वह कहते हैं, 'वह सुपरस्टार की पत्नी थीं, इसके बाद भी वह लोगों की नजरों में नहीं थीं। उनके परिवार ने उनकी कुछ तस्वीरें दिखाई, जिसके आधार पर हमने विद्या का लुक तैयार किया। यह एक तस्वीर बनाने जैसी लंबी प्रक्रिया थी।' 

रॉय कहते हैं कि बसवाताराकम की साड़ी चुनने के लिए कई बार चेन्नई जाना पड़ा। इसके लिए उन्हें चार महीने का समय लगा। वह कहते हैं, 'वह हैंडलूम सिल्क साड़ी पहनती थीं, जो अब मिलना काफी मुश्किल है। मुझे साड़ी चुनने के लिए नौ बार चेन्नई जाना पड़ा।'

एक बार फिर विद्या बालन बन सकती हैं तवायफ, सनी लियोनी की लाइफ जैसी है ये बायोपिक

एनटीआर की बायोपिक में श्रीदेवी के 20 मिनट के रोल के लिए रकुल ने ली इतनी फीस

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk