8.38 मिनट पर अग्नि-2 परीक्षण शुरू हुआ
हाल ही में दो हफ्ते पहले ओडिशा के अब्दुल कलाम आइलैंड से अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया गया था। इसके बाद आज मोबाइल लॉन्चर के जरिए सुबह 8.38 मिनट पर अग्नि-2 परीक्षण शुरू हुआ।

ओडिशा में अग्नि-2 का हुआ सफल परीक्षण,म‍िसाइल की रेंज 2,000 किमी से ज्‍यादा होने से पूरा पाक‍िस्‍तान जद में

रेंज ज्यादा होने से पूरा पाकिस्तान इसकी जद में
स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड ने अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किमी से अधिक है। इससे पूरा पाकिस्तान इसकी जद में आता है।

ओडिशा में अग्नि-2 का हुआ सफल परीक्षण,म‍िसाइल की रेंज 2,000 किमी से ज्‍यादा होने से पूरा पाक‍िस्‍तान जद में

यह 1000 किग्रा विस्फोटक ले जा सकती
बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 की मारक क्षमता काफी तेज है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है। वहीं यह मिसाइल एक बार में कम से कम 1000 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है।

ओडिशा में अग्नि-2 का हुआ सफल परीक्षण,म‍िसाइल की रेंज 2,000 किमी से ज्‍यादा होने से पूरा पाक‍िस्‍तान जद में

बैलिस्टिक मिसाइल की लंबाई चौडाई और वजन
दो स्तर के ठोस ईंधन द्वारा संचालित होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल की लंबाई 17 टन हैं। यह लंबाई के मामले में अग्नि-1 मिसाइल से लंबी है। इसकी लंबाई 20 मीटर और इसकी चौडा़ई करीब एक मीटर है।

ओडिशा में अग्नि-2 का हुआ सफल परीक्षण,म‍िसाइल की रेंज 2,000 किमी से ज्‍यादा होने से पूरा पाक‍िस्‍तान जद में

बैलिस्टिक मिसाइल 2004 में सेवा में शामिल हुई
बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का विकास एडवांस्ड सिस्टम्स लेब्रोरेटरी ने किया। वहीं इसे समाकलित करने का काम हैदराबाद की भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने किया है। यह 2004 में सेवा में शामिल हुई थी।

गजब है ट्रंप फैमिली का इंडिया कनेक्शन, तो इसलिए बेटी के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति का बेटा आया भारत

National News inextlive from India News Desk