- एनीस्थीसिया विभाग में प्रोफेसर की नियुक्ति, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी और ब्लड बैंक के लिए भी पहली बार मिले नॉन पीजी जेआर

KANPUR: मेडिकल कॉलेज के अलग अलग विभागों में डॉक्टर्स की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। शासन ने अन विभागों में नियुक्ति पर जोर दिया है जहां पहले से फैकल्टी व जेआर कम हैं। एनीस्थीसियोलॉजी डिपार्टमेंट में एक और प्रोफेसर की नियुक्ति शासन ने की है। आयोग से चयन होकर आए डॉ। अपूर्व अग्रवाल विभाग में बतौर प्रोफेसर ज्वाइन करेंगे। वहीं न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी और ब्लड बैंक में भी पहली बार नॉन पीजी जेआर की नियुक्ति होगी। न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विभाग में 8-8 वहीं ब्लड बैंक के लिए 4 नॉन पीजी जूनियर डॉक्टर्स की नियुक्ति होगी। मालूम हो कि इससे पहले मेडिसिन विभाग में बतौर प्रोफेसर डॉ। रिचा गिरि ज्वाइन कर चुकी है। विभाग में कोई और प्रोफेसर नहीं होने से उन्हें अब एचओडी भी बनाया जाएगा।