फेसबुक के दीवानों के इस दुनिया में कोई कमी नहीं है. दुनियाभर में फैली ढेरों सोशल नेटवर्किंग साइट्स और गूगल प्लस के हालिया लांच के बावजूद फेसबुक के यूजर्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. एक रिसर्च में पता चला है कि अब दुनिया का नौंवा व्यक्ति फेसबुक फैमिली का मेंबर है.

हर नौंवा इंसान है facebook फेमिली का मेंबर

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को ट्रैक करने वाली ऑनलाइन सोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के मेंम्बर्स की संख्या 20 करोड़ पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की दुनिया में 2004 में कदम रखने वाले फेसबुक फैन्स की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है. अब इसके कुल मेंबर्स की संख्या कुल 80 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है.

www.ibtimes.com की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व की आबादी सात अरब है. फेसबुक के टोटल मेंबर्स 80 करोड़ हैं.  इसका मतलब है कि हर नौ में से एक इंसान फेसबुक का पर्मानेंट मेंबर. अमेरिका में हाल ही में कराए गए सिटी ग्रुप के सर्वेक्षण में कहा गया है कि इंटरनेट पर 16 % अमेरिकी फेसबुक पर अपना समय देते हैं, जबकि गूगल के चाहने वालों की तादाद 11 % है.

International News inextlive from World News Desk