PATNA: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों और चुनाव प्रक्रिया जुड़े कर्मियों और राजनीतिक दलों के नुमाइंदों की कार्यशाला होटल मौर्या में आयोजित करने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मंगलवार को यह जानकारी पत्रकारों से साझा की। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोग की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि पहली सितंबर से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या करीब सात करोड़ (69738208)हो गई है। इसमें 36958241 पुरुष और 32777668 महिला और 2299 अन्य मतदाताओं की संख्या है। सीईओ ने ईवीएम, वीवीपैट तथा नए सृजित मतदान केंद्र सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी। बताया कि पहली जनवरी 2019 के आधार पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है।

अब 1400 मतदाता पर एक बूथ

पूर्व में प्रति बूथ 1600 मतदाता सूचीबद्ध होते थे लेकिन वीवी पैट मशीनों के कारण अब प्रति बूथ 1400 मतदाता सूचीबद्ध किए जाएंगे।