अटैंशन। मोबाइल यूजर्स, अगर आपने अपना मोबाइल काफी दिनों से यूज नहीं किया है। उसमें कोई रीचार्ज नहीं कराया है और वह नंबर आपको बहुत प्यारा है तो आपको सीरियस होने की जरूरत है। हो सकता है कि आपको अपने चहेते मोबाइल नंबर से हाथ धोना पड़े। ट्राई के नए रूलिंग के मुताबिक अगर आपके नंबर पर 90 दिनों के अंदर आउटगोइंग कॉल, एसएमएस या डाटा यूसेज नहीं हुआ है तो मोबाइल कंपनीज आपका नंबर बंद कर देगी। अगर आप यह सोच रहे हैं कि केवल रेग्युलर इनकमिंग कॉल और एसएमएस आने पर आपका मोबाइल चालू रहेगा तो यह धारणा भी बदल दे। अगर आउटगोइंग नहीं है तो नंबर भी नहीं रहेगा। इसके लिए ट्राई ने सभी मोबाइल कंपनीज को डायरेक्शन भी जारी कर दिए हैं।

कभी भी हो सकता है मोबाइल बंद
आम तौर पर यह देखा गया है कि घर के लिए लोग एक सेपरेट मोबाइल नंबर रखना चाहते हैं, जिसे वह लाइफ टाइम रीचार्ज करवाकर छोड़ देते हैं। अगर आप भी उनमें से एक है तो आपको सोचने की जरूरत है। ट्राई के नए रूल के मुताबिक अगर आपका मोबाइल लाइफ टाइम भी है और उसमें 90 दिनों के दौरान न तो कोई कॉल की गई है न तो एसएमएस साथ ही उसमें कोई डाटा यूसेज भी नहीं हुआ है तो इस कंडीशन में भी आपका मोबाइल नंबर कंपनी द्वारा कभी भी बंद किया जा सकता है।

इनकमिंग से कोई फर्क नहीं
अगर आप यह सोच रहे हैं आपके मोबाइल में रेग्युलर कॉल और एसएमएस आते रहते हैं इसलिए आपका मोबाइल बंद नहीं होगा, तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है। अगर आपको भी यह गलतफहमी है तो आप इसे दूर कर लें और आज से ही अपने मोबाइल का यूज शुरू कर लें। वरना न चाहते हुए भी आपको अपना नंबर रिटेन करने के लिए मुफ्त के पैसे पे करने होंगे, और इसके बाद भी आपको ट्रांजेक्शन जरूरी हो जाएगा।

usage is must
ट्राई ने सभी मोबाइल यूजर्स को हल्का सा झटका दिया है। अब 90 दिनों में मोबाइल यूजर को सिम का यूज मस्ट कर दिया है। इसके तहत इन 90 दिनों में कम से कम कॉल, एसएमएस करना जरूरी तो है, अगर किसी वजह से यह दोनों पॉसिबल नहीं हो पाते हैं तो भी कम से कम डाटा यूसेज तो मस्ट है। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह नंबर कंपनी डीएक्टिवेट कर देगी।

20 रुपए मंथ पर मिल सकेगा एक्सटेंशन
अगर आप प्रीपेड कस्टमर हैं और आपने अपना नंबर 90 दिनों तक यूज नहीं किया है, लेकिन आपके मोबाइल में 20 रुपए से ज्यादा बैलेंस मौजूद है, तो इस कंडीशन में आपको एक मंथ के लिए राहत मिल सकती है। ट्राई की कंज्यूमर प्रोटेक्शन के सिक्स्थ अमेंडमेंट में कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह रूलिंग भी रखी गई है कि 20 रुपए चार्ज करके उस नंबर को एक नॉन यूसेज मंथ का एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन इस एक्सटेंशन के बाद यूजर को कॉल, एसएमएस या डाटा यूजेस करना होगा, ऐसा न करने की कंडीशन में उसका मोबाइल बंद कर दिया जाएगा।

जीरो बैलेंस वालों को मिलेगा 15 दिनों का मौका
अगर आपके मोबाइल में एक रुपए भी बैलेंस नहीं है, और आपने अपना मोबाइल 90 दिनों तक कोई आउटगोइंग नहीं की है तो आपको 15 दिनों के लिए राहत मिल सकती है। ट्राई ने अपने रूल में ऐसे कस्टमर्स को अपना नंबर रिटेन रखने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है। उनका सिम डीएक्टिवेट होने के 15 दिनों के अंदर अगर वह 20 रुपए पे कर देते हैं तो उनका नंबर बच सकता है। अगर यह 15 दिन भी बीत जाते हैं तो यह नंबर किसी और को एलॉट कर दिया जाएगा और मोबाइल कंपनी इसके लिए रिस्पांसिबल नहीं होगी।


200 रीचार्ज भी है मस्ट

ऐसा नहीं कि कॉल और एसएमएस करके आप अपना मोबाइल नंबर रीटेन रख सकेंगे। अगर आपको अपना नंबर सही मायने में बचाए रखना है तो आपको हर 6 मंथ में कम से कम 200 रुपए रीचार्ज करवाने पड़ेंगे। अगर इससे कम रीचार्ज होता है तो उस कंडीशन में भी आपका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा और रीचार्ज कराने की कंडीशन में अगर आपका नंबर बंद होता है तो आपको अपना नंबर भूलना ही पड़ेगा, क्योंकि तत्काल में इसके रीएलॉटमेंट की कोई भी फैसिलिटी नहीं है। हां, 6 मंथ के बाद चूज नंबर का पेमेंट देकर आप इसे दोबारा पा सकते हैं।

कुछ कंपनीज ने स्टार्ट किया अलर्ट
ट्राई के इस नए अमेंडमेंट को लेकर आइडिया और एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को एलर्ट भी जारी करना शुरू कर दिया है। वह अपने यूजर्स को एसएमएस के थ्रू इसकी इनफॉरमेशन भी दे रहे हैं कि अगर आपने अपना नंबर 90 दिनों से यूज नहीं किया है तो आप इसका यूज स्टार्ट कर दें, वरना आपका नंबर डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। सिर्फ यही नहीं वह उन्हें नंबर रीटेन रखने के तरीको के बारे में भी अवेयर कर रहे हैं, हालांकि बीएसएनएल, वोडाफोन, रिलांयस यूजर्स की माने तो उन्हें अभी तक ऐसा कोई भी एसएमएस नहीं मिला है।

आई नेक्स्ट ने ट्राई की यूपी ईस्ट सर्किल की कस्टमर्स डीटेल की कैल्क्यूलेशन के आधार पर बेस्ड एक मोबाइल यूजर्स का फिगर तैयार किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। गोरखपुर में करीब 1 लाख 42 हजार मोबाइल नंबर ऐसे हैं, जिन्हें लंबे समय तक रिचार्ज नहीं किया जा सकता है। ट्राई की इस रूलिंग के अनुसार आने वाले तीन महीने में भी अगर इन मोबाइल नबंर का यही हाल रहा तो यह बंद हो जाएंगे।

कंपनीज       कस्टमर्स     अनयूज्ड
बीएसएनएल   4 लाख      25000
एयरटेल       6 लाख      30000
रिलायंस       3 लाख      22000
वोडाफोन      5 लाख      27000
टाटा           1.5 लाख    8000
आइडिया       3 लाख      22000
एयरसेल       1.5 लाख    8000


मैं रेग्युलर दिल्ली अप-डाउन करता हूं। इसलिए मैंने एक सिम वहां का भी ले रखा है, लेकिन जब मैं वहां रहता हूं तो ही उसे यूज करता हूं। अगर ट्राई ने ऐसा रूल लागू किया है तो अब मैं इसे रेग्युलर यूज करुंगा, भले ही रोमिंग लगे। कम से कम नंबर तो नहीं बंद होगा।
आनंद सिंह, बिजनेसमेन


मेरे हसबेंड ने घर के लिए एक मोबाइल रखा है, इसकी वैलिडिटी 2026 तक है, लेकिन अगर यह नया रूल ऐसा है तो इस कंडीशन में तो इसे रेग्युलर रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
रागिनी, हाउस वाइफ


मोबाइल यूजर्स को ग्रेस टू पीरियड में 90 दिनों का वक्त दिया जाता है। यह सिस्टम ऑपरेटेड होता है, इसलिए अगर कस्टमर्स ने अपना मोबाइल नंबर नहीं यूज किया तो वह ऑटोमेटिक डिएक्टिवेट हो जाएगा।
टीएन शुक्ला, जीएम, बीएसएनएल

सिक्स्थ अमेंडमेंट में ट्राई ने नॉन यूज्ड मोबाइल नंबर को बंद करने का फैसला किया है। जिन यूजर का सिम 90 दिनों तक यूज नहीं होता उसको कंपनीज डीएक्टिवेट कर दें। इस संबंध में सभी कंपनीज को निर्देश दिए जा चुके हैं और इसकी सारी डीटेल ट्राई की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।
राजीव अग्रवाल, सेक्रेटरी, ट्राई

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in