- 400 से 1200 रुपए में हो रही खुलेआम बिक्री

- एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई नहीं

BAREILLY:

शहर में वाहनों की स्टाइलिश नम्बर प्लेट बनाने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अयूब खां चौराहा और कार मार्केट में दर्जनों दुकानों पर स्टाइलिश नम्बर प्लेट की 400 से 1200 रुपए में बिक्री हो रही है। लोग अपने वाहनों की नंबर प्लेट को कैनवास बना चुके हैं। आलम यह है मानो की शहर की सड़कों पर अंधा कानून हो, किसी को कुछ नहीं दिख रहा हो। बगैर रोक टोक के वाहनों की नंबर प्लेट पर मनमुताबिक खेल जारी है।

11 लाख रुपए का महीने का कारोबार

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मंडे को स्टिंग कर वाहन नम्बर प्लेट के अवैध कारोबार की सच्चाई को खंगाला। एक पेयर नम्बर प्लेट की कीमत 400 से 1200 तक है। यदि, अच्छी क्वालिटी का फाइबर मांगते हैं, तो नम्बर प्लेट का 100 से 200 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा। क्योंकि, कारोबारियों का यह दावा होता है कि यह फाइबर प्लेट पीला नहीं पड़ता है और मजबूत भी होता है। बताते चलें कि शहर में स्टाइलिश वाहन नम्बर प्लेट बनाने का अवैध कारोबार लाखों में हैं। एक अनुमान के मुताबिक नम्बर प्लेट का टर्नओवर 11 लाख रुपए हर महीने का है।

मूकदर्शक बने बैठे हैं जिम्मेदार

यदि बात नियमों की करें तो स्टेट कोड के साथ वाहन सीरीज नंबर के साथ लिखा होना चाहिए। अलग-अलग स्टाइल की नंबर प्लेट लगाने पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 100 रुपए की पेनाल्टी भी तय कर रखी है, लेकिन इस पेनाल्टी की रकम इतनी कम है कि लोग लगातार नियमों को तोड़कर नंबर प्लेट्स से छेड़छाड़ कर रहे हैं और इनको रोकने वाले लोग भी मूकदर्शक बने सड़कों पर ड्यूटी करते नजर आते हैं।

बातचीत के अंश

रिपोर्टर - नम्बर प्लेट बनवाना है।

दुकानदार - बन जाएगी। कौन सी गाड़ी है।

रिपोर्टर - स्विफ्ट डिजायर।

दुकानदार - गाड़ी नई है क्या।

रिपोर्टर- हां।

दुकानदार - गाड़ी कहां पर है।

रिपोर्टर - घर पर। अच्छा नंबर प्लेट कितने रुपए में बनेगी।

दुकानदार - 400 से रुपए से लेकर 1200 रुपए तक में हैं। जैसा फाइबर का प्लेट वैसा दाम।

रिपोर्टर - अच्छा, स्टाइलिश नम्बर प्लेट बन जाएरी न।

दुकानदार- क्यों नहीं।

रिपोर्टर - स्टाइलिश नम्बर का कितना खर्च आएगा।

दुकानदार - 100-200 रुपए अधिक पड़ेगा।

रिपोर्टर - नम्बर प्लेट बनाने में कितना समय लगेगा।

दुकानदार - एक से दो घंटे में बन जाएगी।

रिपोर्टर - अच्छा, स्टाइलिश नम्बर लगाने पर कोई दिक्कत तो नहीं।

दुकानदार - नहीं, बरेली में कोई दिक्कत नहीं। बाहर जाएंगे जैसे दिल्ली तब कार्रवाई होती है।

रिपोर्टर- ओके, आप लोग स्टाइलिश नम्बर बनाते और बेचते हैं, तो प्रशासन या पुलिस कुछ नहीं बोलती।

दुकानदार- नहीं, वह क्यों बोलेगी। जैसी लोग डिमांड करते हैं हम बना देते हैं।

रिपोर्टर - ओके।

नम्बर प्लेट के मानक

- टू व फोर व्हीलर्स वाहनों के नम्बर प्लेट और नम्बर का साइज अलग-अलग होता है।

- टू व्हीलर और थ्री व्हीलर नंबर प्लेट का साइज 200 x100 एमएम।

- हल्के वाहनों की नंबर प्लेट का साइज 340 x 200 एमएम।

- टू व्हीलर्स की नंबर प्लेट की ऊंचाई 35 एमएम, मोटाई 7 एमएम और नंबरों के बीच में खाली स्थान 5 एमएम को होना चाहिए।

- फोर व्हीलर्स की नंबर प्लेट की ऊंचाई 65 एमएम, मोटाई 10 एमएम और नंबरों के बीच का खाली स्थान 10 एमएम होना चाहिए।

- नियम के मुताबिक व्हाइट प्लेट पर ब्लैक रंग से नंबर लिखा होना चाहिए।

- सिर्फ इटैलिक और बोल्ड नंबर का ही यूज होता है।

नंबर का बदल देते हैं मतलब

कई व्हीकल ओनर अपने वाहनों की नंबर प्लेट पर इस तरह से नंबर लिखवा रहे हैं कि सही नंबर की पहचान हो पाना ही मुश्किल है। इनमें बाइक पर 4149 को यादव, 4141 को दादा, 0214 को राम और 8085 को बॉस लिखकर पूरे नंबर का मतलब ही बदल दे रहे हैं।

इस बात की जानकारी नहीं है। जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक