अंक 4 वरुण (यूरेनस) ग्रह या नक्षत्र का द्योतक है। इसका संबंध सूर्य तथा अंक एक से माना गया है। इस अंक के व्यक्ति निश्चित रूप से अलग व्यक्तित्व के होते हैं। इनका व्यक्तित्व धीर-गम्भीर होते हुए भी शंकालु होता है।आगामी वर्ष-2019 चार अंक के व्यक्तियों के लिए सफलता-असफलता के बीच जूझने वाला वर्ष होगा। इस अंक वालों को प्रत्येक क्षेत्र में लगातार विरोधी-पक्ष को वॉच करना होगा, क्योंकि किसी भी कार्य में शत्रु प्रबल रहेंगे, क़ानूनी अड़चनें आती रहेंगी।

सूर्य को अर्घ्य देना फलदायक होगा

अंक ज्योतिष के अनुसार, चार अंक वालों के आगामी वर्ष में मित्र कम, शत्रु अधिक रहेंगे। यह ज़रूर है कि आमतौर पर व्यावहारिक रहने से समस्याएं कम होंगी। इस वर्ष सूर्य को अर्घ्य देना एवं उनकी आराधना करना फलदायक होगा। भौतिक सुखों का लाभ कम होगा। व्यावहारिकता और परम्परा से हटकर चलना नुक़सानदायक होगा। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में सन्तुलन बनाए रखने से मन को शान्ति मिलेगी। इस अंक वालों में जीवन की आचार-संहिता के विरुद्ध चलने का भाव अनायास मन में उत्पन्न होगा।

 

भौतिक सुख—सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन सावधान भी रहना होगा

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 4 वालों को भूमि-भवन और वाहन सुख मिल सकता है,लेकिन ये 4 महीने होंगे चिंताजनक

चार अंक वालों के लिए जहां 28 जून से 3 सितम्बर 2019 के मध्य कोई अप्रिय घटना घट सकती है, वहीं 9 अप्रैल से 29 जुलाई के मध्य पहले से चल रही योजनाओं को पूर्ण करने की स्थिति बनेगी तथा नवीन लाभकारी कार्यों का प्रारम्भ होगा। इसी अवधि में भूमि-भवन से लेकर वाहन एवं अन्य भौतिक वस्तुएं प्राप्त होंगी।

इन तारीखों में किया कार्य होगा फलदायक

ध्यान रखने की बात यह है कि चार अंक वालों को मेल खाने वाले दिनों में ही अपने विचारों एवं योजनाओं को कार्य-रूप देना चाहिए। इनसे मेल खाने वाले अंक हैं- 4,13,22,31 तारीखें, किंतु 28 जून से 3 सितम्बर के बीच आने वाली इन तारीख़ों में चार अंक का वर्षफल असरकारक नहीं होगा, क्योंकि उस उक्त अवधि में ग्रह की मज़बूत गोचर स्थिति के कारण लाभ की स्थिति नकारात्मक होगी। हां, यदि इस अवधि में मेल खाते अंक 1,2,7 हों तो विपरीत ग्रह-परिस्थिति में भी लाभ का योग बन सकता है।

अनावश्यक तनाव लेने से बचें

चार अंक का मुख्य दोष अति संवेदनशील रहते हुए अनावश्यक के तनाव से ग्रस्त रहना है। अतः इस दोष से स्वयं को मुक्त करना होगा। हताशा-निराशा को दूर करते हुए स्वयं को किस तरह से लाभ एवं सफलता मिले, इसका चिन्तन करना श्रेयस्कर होगा। इस अंक वाले व्यर्थ की चिंता से ग्रस्त रहेंगे।

निश्चित दिनचर्या एवं मेडिटेशन से लाभ मिलेगा

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 4 वालों को भूमि-भवन और वाहन सुख मिल सकता है,लेकिन ये 4 महीने होंगे चिंताजनक

कार्य-व्यापार की सफलता को लेकर मन में चलने वाली उथल-पुथल को दूर कर निश्चित दिनचर्या एवं मेडिटेशन पर विशेष ध्यान देना लाभकारी होगा। चार अंक वाले प्रायः कम बोलते हैं इसी कारण से इनके मित्र भी कम होते हैं, किंतु इस अंक के जातक ईमानदार एवं कर्म के प्रति निष्ठावान होते हैं। वर्ष के उत्तरार्द्ध में वृश्चिक का सूर्य चार अंक वालों को कुछ प्रभावशाली परिणाम देगा।

शुभ दिन: शनिवार और सोमवार

शुभ रंग: चमकदार विद्युतीय सफ़ेद, गुलाबी तथा ग्रे कलर।                                 

शुभ रत्न: एकमात्र नीलम इस अंक का सबसे लाभकारी रत्न होता है।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

अंकशास्त्र: 4 अंक वालों में होता है गजब का संगठनात्मक कौशल, चुनौतियों से घबराते नहीं

Numerology: बाहुबली होता है नंबर चार

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk