सात का अंक जल-तत्व का सूचक है, अतः इसका सीधा संबंध चन्द्रमा से माना गया है।आगामी वर्ष-2019 में 7 अंक वाले व्यक्तियों की छिपी हुई प्रतिभा खुलकर प्रत्यक्ष होगी।विरोधी भी इनका पक्ष लेने में संकोच नहीं करेंगे। जल का पक्षधर ग्रह चूंकि चन्द्रमा है इस कारण से स्वभाव में तरलता रहेगी, जिससे इनके कार्यों का वास्तविक मूल्यांकन होगा। अंक-ज्योतिष के अनुसार, चन्द्रमा को दो का अंक दिया गया है। अतः 7 अंक में जन्मे व्यक्तियों का शुभ सहायक अंक 2 माना गया है।

यात्राओं से मिलेगा यश और धन

अंक ज्योतिष के अनुसार, सात अंक वाले चन्द्र-अंक के अंतर्गत अर्थात् 2,11,20 और 29 तारीख़ों में जन्मे व्यक्तियों से व्यापारिक सहयोग की अपेक्षा कर सकते हैं। आगामी वर्ष में सात अंक के लोग स्वतंत्र एवं मौलिक विचारों से सम्पन्न होंगे। इस अंक वालों के लिए 2019 यात्राओं का वर्ष होगा।इन यात्राओं से इन्हें यश-धन की प्रचुर मात्रा में प्राप्ति होगी।  

ऐसे लोगों को मिलेगा विशेष लाभ

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 7 वालों को यात्राओं से मिलेगा यश-धन,इस समय में योजनाएं होंगी सफल

लेखक, चित्रकार, कवि एवं दर्शनिकों के लिए यह वर्ष धन-यश की वर्षा करेगा। व्यापारी वर्ग के सात अंक वालों को धनार्जन के नवीन मार्ग मिलेंगे। इस अंक वालों के लिए चलित व्यापार अधिक लाभप्रद रहेगा। चालित के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट एवं भूमि-भवन संबंधी व्यापार आता है। विदेशों से व्यापारिक संबंध स्थापित करने के सहज अवसर प्राप्त होंगे।

 

 

नौकरी वालों का प्रमोशन होगा

नौकरी में रहने वाले सात अंक के व्यक्तियों की पदोन्नति का पूर्ण योग बनेगा। अलौकिक रहस्यों की ओर इनका झुकाव होने के कारण सात अंक के विद्यार्थियों में शोध की क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही अपूर्ण कार्य वर्षांत तक पूर्ण भी होंगे।

इन तारीखों में योजनाओं पर करें काम, मिलेगी सफलता

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 7 वालों को यात्राओं से मिलेगा यश-धन,इस समय में योजनाएं होंगी सफल

अंक सात के व्यक्तियों को अपनी योजनाओं को अपने जन्म के अंक वाले दिनों अर्थात्-7,16 और 25 तारीख़ों को अथवा 21 जून से 27 जुलाई के मध्य कार्य रूप देना श्रेयस्कर होगा। इस अंक के व्यक्तियों के लिए भी अंक दो वालों के समान लाभप्रद दिन सप्ताह के रविवार एवं सोमवार हैं; यदि इन्हीं दिनों में उनके जन्म का अंक अर्थात् किसी भी माह की 1,2,4,10,11,13,19,20,22,28,29,31 तारीखें पड़ें तो और भी लाभप्रद होगा।

शुभ रंग और रत्न

अंक सात वालों को गहरे रंगों से बचते हुए हल्के हरे और पीले रंगों का प्रयोग करना शुभदायक होगा।

आईकैट्स (चन्द्ररत्न) मोती इनके लिए शुभ रत्न है।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

नंबर 7 बोले तो जेम्स बॉन्ड, सत्य को हर कीमत पर खोज निकालने वाला

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 1 वालों का इस समय से होगा भाग्योदय, कोई लंबित योजना लेगी मूर्त रूप

 


Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk