- रेलवे हॉस्पिटल स्टाफ ने मिलकर की शिकायत

GORAKHPUR : रेलवे हॉस्पिटल में तीमारदार और स्टाफ के बीच फ्राइडे को हुए हंगामे के मामले में मंडे को इंडियन रेलवे नर्सेज एसोसिएशन ने रेलवे महाप्रबंधक से मिलकर शिकायत की। एसोसिएशन ने जीएम से दोषी रेलवे कर्मी के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई की डिमांड करते हुए मांग पत्र दिया। जीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विभागीय कार्रवाई और सुरक्षा की मांग

रेलवे हॉस्पिटल में फ्राइडे को रेलवे कर्मचारी के परिवार और स्टाफ नर्स के बीच हुए झड़प का मामला गहराता जा रहा है। स्टाफ की तहरीर पर रेलवे कर्मचारी के परिवार के खिलाफ शाहपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया था। मंडे को इंडियन रेलवे नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले रेलवे हॉस्पिटल कर्मचारियों ने जीएम केके अटल से मुलाकात की। उन्होंने दोषी रेलवे कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ सुरक्षा की मांग की। जीएम ने पूरे मामले की विभागीय जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। संडे को रेलवे स्टाफ कर्मचारियों ने काला फीता बंधा कर काम कर अपना विरोध भी जताया। रेलवे स्टाफ कर्मचारियों ने बताया कि मंडे को जीआरपी के एक कांस्टेबल ने एम्बुलेंस के लिए इमरजेंसी पर फोन किया। एम्बुलेंस न होने पर कांस्टेबल ने स्टाफ नर्स से गाली-गलौज की। कर्मचारियों का आरोप है कि आए दिन तीमारदार उन्हें के साथ गाली-गलौज और दु‌र्व्यवहार करते हैं।