अलग-अलग दावे
हाल ही में 74 साल की तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता यानी कि अम्मा के निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने 5 दिसंबर, 2016 को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। इस दौरान खबर आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि अभी तक उनकी मौत के मामले को रहस्यमयी माना जा रहा है। वहीं जयललिता की मौत को लेकर उनके समर्थक और विरोधी पार्टियों के नेता अलग-अलग दावे कर रहे हैं।

इनका दावा! ...तो क्‍या अस्‍पताल में एडमिट होने से पहले ही मर चुकी थीं जयललिता

बुखार से पीड़ित
कुछ लोग इसे नेचुरल डेथ तो कुछ लोग उनके मर्डर का संदेह जता रहे हैं। फिलहाल इस मामले सीबीआई जांच चल रही है। ऐसे में अब इस मामले में हाल ही में अपोलो हॉस्पिटल की न्यूट्रनिस्ट बताने वाले डॉक्टर रामा सीता ने एक चौकाने वाला ऐलान किया है। डॉक्टर रामासीता ने एक कार्यक्रम में अपने भाषण में दावा किया कि जयललिता पिछले साल सितंबर में बुखार से पीड़ित थी। इस दौरान जब वह 22 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराई गईं।

मौत हो चुकी

हालांकि जयललिता की आईसीयू में शिफ्ट किए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में डॉक्टर रामा सीता के इस बयान के बाद इस मामले में फिर एक नया मोड़ आ गया है। हालांकि अपोलो हॉस्पिटल का कहना है कि वह झूठ बोल रही हैं। वह सिर्फ चर्चा में आने के लिए ऐसा कर रही हैं। इतना ही नहीं अपोलो हॉस्पिटल ने डॉक्टर रामा सीता के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है।
दुश्मनों की खाट खड़ी करने वाला जेम्स बॉन्ड आज एक पेड़ के लिए लड़ रहा पड़ोसियों से!

इनका दावा! ...तो क्‍या अस्‍पताल में एडमिट होने से पहले ही मर चुकी थीं जयललिता

काम नहीं किया

पुलिस का कहना है कि इस डॉक्टर ने कभी भी अपोलो हॉस्पिटल में काम नहीं किया है। बाकी इसका बयान कितना सच और कितना झूठ है यह तो जांच में ही पता चलेगा। डॉक्टर से लगातार पूछतांछ की जा रही है। वहीं कहा जा रहा है कि यह डॉक्टर जयललिता की भतीजी दीपा जयाकुमार की खास है। ऐसे में दीपा जयाकुमार एक नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। जिससे अब उनकी मौत को लेकर ऐसी अफवाहें फैलायी जा रही हैं।
देखें: दादा जी को लगी गर्मी तो पोते ने बनाया ये अनोखा पंखा, जो बिना बिजली के चलता

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk