एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बुंडू-अड़की एरिया में भाकपा माओवादी का राम मोहन सिंह मुंडा दस्ता विस्फोटकों की जुगाड़ में लगा हुआ है। इस सिलसिले में दस्ते के मेंबर छोटे लाल मुंडा को विस्फोटकों का सैैंपल लाने के लिए कुंदन पाहन के पास भेजा गया। जब कुंदन के पास से सैैंपल लेकर छोटेलाल वापस लौट रहा था तो पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।

और भागने लगा
तमाड़ थाना प्रभारी श्रीनिवास और क्यूएटी/ 196 के जवानों को तमाड़ बस स्टैैंड के पास संदिग्ध स्थिति में एक युवक पर नजर पड़ी। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। उसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ  के दौरान पता चला कि वो भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है।