IT प्रोफेशनल्स के लिए यूएस वीजा आसान

अमेरिका में ओबामा सरकार ने भारतीय आई-टी इंजीनियरों के लिए वीजा नियमों में सरलता लाने के प्रयासों को अमली जामा पहनाना शुरु कर दिया है. सेलेक्ट यूएसए सेमिनार में बराक ओबामा ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं वैश्विक कंपनियों के लिए अमेरिका में आना तथा निवेश करना आसान बनाने की पहल कर रहा हूं.' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एल-1 बी वीजा खंड में सुधार करना चाह रही है. इस सुधार के बाद अमेरिकी कंपनियों को ओवरसीज ऑफिसों से अमेरिकी ऑफिसों में कर्मचारियों की नियुक्ति आसान होगी.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

इस सेमिनार में ओबामा ने कहा कि इस परिवर्तन की वजह अमेरिकी ईकॉनोमी में भी अच्छे संकेत देखने को मिलेंगे. जहां एक तरफ लाखों आव्रजक प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा. वहीं कंपनियों को भी काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. निवेशकों को अमेरिका में निवेश करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इस कदम से अमेरिका में प्रत्यक्ष निवेश बढ़ेगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk