गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की  मुलाक़ात हुई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बातचीत के बाद ओबामा पत्रकारों से मुख़ातिब हुए और खुलकर बात भी की.

कॉलेज के दिनों के दौरान 1980 के दशक में हुई अपनी पाकिस्तान यात्रा को याद करते हुए ओबामा ने बताया कि खाना बनाने की ये कला उन्होंने अपने पाकिस्तानी मित्रों की माँ से सीखी थी.

ओबामा के इस बात का ज़िक्र करते ही  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने उन्हें और पत्नी मिशेल ओबामा को पाकिस्तान आकर ये व्यंजन चखने का न्यौता दे डाला.

'लज़ीज़ खाना'

'कीमा और दाल बना लेते हैं' बराक ओबामा!अमरीकी राष्ट्रपति आवास में बराक ओबामा और नवाज़ शरीफ के बीच हुई ये पहली मुलाक़ात रही.

ओबामा ने पत्रकारों को बताया कि वह अपने पाकिस्तानी मित्रों के साथ एक ही कमरे में रहा करते थे और उनके साथ बिताए गए दिनों के बारे में उन्होंने नवाज़ शरीफ़ को भी बताया.

उन्होंने कहा, "1980 में जब मैं जवान हुआ करता था तब मुझे अपने दो पाकिस्तानी मित्रों की वजह से इस  यात्रा का मौका मिला. उन्हीं मित्रों की माताओं ने मुझे दाल, कीमा और कई अन्य तरह के व्यंजन बनाने सिखाए".

नवाज़ शरीफ़ के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बराक ओबामा ने कहा, "मेरी उस पाकिस्तान यात्रा ने मेरे मन में पाकिस्तानी लोगों के प्रति प्रेम और आदर की भावना को और बढ़ा दिया."

उनके इतना कहने भर की देर थी कि नवाज़ शरीफ ने कहा, "आपके पाकिस्तान आने भर की देर है, दाल और कीमा आपका इंतज़ार कर रहे हैं".

इस प्रेस वार्ता में ओबामा के संबोधन के समय नवाज़ शरीफ़ खासे गंभीर लग रहे थे लेकिन ओबामा के पाकिस्तानी व्यंजनों के प्रति लगाव वाले बयान ने उनके चेहरे पर तुरंत ही मुस्कान बिखेर दी.

International News inextlive from World News Desk