पाक की मदद को तैयार अमेरिका

पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले में 132 लोगों के मारे गए हैं. इस आतंकी हमले के बाद से अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तानी सरकार से संपर्क बनाए हुए है. गौरतलब है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को संकट की इस घड़ी में पूरी तरह मदद देने की बात कही है. व्हाइट हाउस के स्पोक्सपर्सन जोश अर्नेस्ट ने कहा कि निर्दोष बच्चों के स्कूल पर हमला करना और उन पर गोलीबारी करना इस बात की गवाही है कि यह आतंकी कितने क्रूर हैं.

जॉन कैरी ने जताई संवेदना

इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आतंकी हमले को देखते हुए पाकिस्तान को पूरी तरह से सर्पोट करने के लिए कमिटमेंट शो किया है. इसके साथ ही कैरी ने कहा, 'एक पिता के तौर पर मैं जानता हूं कि अपने बच्चों को घर से बाहर की दुनिया में भेजना, स्कूल या किसी दूसरे स्थान पर भेजना कितना मुश्किल है'. इसके साथ ही पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग के सभी पुरुष और महिलाएं पाकिस्तान के लोगों के साथ इस आतंकी हमले के बाद गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.

भारत ने भी की मदद की पेशकश

अमेरिका के साथ ही भारत सरकार ने भी संकट की इस घड़ी में पाकिस्तान को सपोर्ट करने की ठानी है. गौरतलब है कि इस हमले में 124 बच्चों सहित 132 लोगों की जान गई है. इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद के विरोध को जारी रखने की बात कही है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk