ओबामा ने किया फोन

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विकीलीक्स रिपोर्ट सामने आने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति को कॉल करके बताया है कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी अपने जासूसी प्रोग्राम से उनकी जासूसी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वह 2013 में किए वादे पर कायम है जिसमें उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के फोन को टेप ना किए जाने का वादा किया था। ओबामा ने इस वादे के प्रति कमिटमेंट शो करते हुए कहा कि वह आज भी अपने इस वादे पर कायम हैं। क्या कहती है विकीलीक्स रिपोर्ट

जुलियन असांजे की संस्था विकीलीक्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए बताया है कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एनएसए ने साल 2006 से 2012 तक तीन फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों की जासूसी की है। इसमें राष्ट्रपतियों के फोन टेप करने और उनके अन्य कम्युनिकेशंस की जासूसी शामिल है। व्हाइटहाउस ने दिया स्पष्टीकरण

इस मामले पर व्हाइट हाउस प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि वह अमेरिका की ओर से यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम राष्ट्रीय हित के प्रति पैदा होते खतरों को रोकने के लिए ही विदेशी खुफिया एक्टिविटीज को प्रयोग करते हैं। ज्ञात है कि एडवर्ड स्नोडेन के खुलासे में फ्रांस समेत कई अन्य देश जैसे जर्मनी और भारत जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों की जासूसी की खबरें भी सामने आई थीं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk