स्टूडेंट्स के साथ जस्टिस करें
डॉ आनंद भूषण इस बात से नाराज दिखे कि लास्ट इयर भी इवेल्यूएशन स्टेप मार्किंग पर बेस्ड करने की बात कही गई थी, लेकिन इसपर इवेल्यूएटर सीरियस नहीं हुए। उनका कहना था कि 5 माक्र्स के क्वेश्चन में अगर 5 स्टेप होते हैं और उसमें स्टूडेंट ने तीन स्टेप सही किए हों तो उसे 3 माक्र्स जरूर दिए जाने चाहिए, चाहे उसका कंक्लूजन गलत ही क्यों न हो। उन्होंने टीचर्स से साफ कहा कि वे इवेल्यूएशन के दौरान लिबरल बने रहें और यह सोचकर कॉपी जांचें कि स्टूडेंट्स उनके बच्चे की तरह हैं।

इंटर प्रैक्टिकल के साथ ही होगा 11th का एग्जाम
कुछ कारणों से पोस्टपोन हुए 11वीं के एग्जाम के बारे में जैक चेयरमैन ने कहा कि जनवरी में इस एग्जाम को कंडक्ट नहीं करा पाने का उन्हें काफी दुख है, लेकिन वे कोशिश करेंगे कि मार्च में इंटर के प्रैक्टिकल एग्जाम के साथ इसे भी कंडक्ट करा लिया जाए। उनका कहना था कि नेक्स्ट इयर इंटर साइंस का रिजल्ट बेहतर करने को ध्यान में रखकर ही इस समय 11वीं का एग्जाम कंडक्ट कराने की कोशिश की गई थी।

गवर्नमेंट से मांगे गए डायरेक्शंस
9वीं और 11वीं के एग्जाम को स्टूडेंट्स और भी सीरियसली लें इसके लिए जैक ने इन दोनों एग्जाम में स्टूडेंट्स द्वारा हासिल किए गए माक्र्स के 10 परसेंट 10वीं और 12वीं में कैरी फॉरवर्ड करने को लेकर गवर्नमेंट से डायरेक्शन मांगा है। ट्यूज्डे को बातचीत के दौरान जैक चेयरमैन ने कहा कि अगर ऐसा हो पाया तो स्टूडेंट्स मेन एग्जाम से एक साल पहले ही पढ़ाई के प्रति सीरियस हो जाएंगे।

जैसा रिजल्ट, वैसी लूंगा सैलेरी
इंटर साइंस का रिजल्ट खराब होने की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए जैक चेयरमैन ने कहा कि वे इस साल इंटर लेवल के सभी रिजल्ट का रेशियो निकालेंगे और जितना रेशियो आएगा वे अगले दो महीने तक उतनी ही सैलरी लेंगे। अगर इंटर साइंस, आट्र्स, कॉमर्स और दूसरे एग्जाम का रेशियो 50 या 60 परसेंट आएगा तो जैक चेयरमैन 50-60 परसेंट ही सैलरी लेंगे.  वर्कशॉप के दौरान को-ऑपरेटिवकॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरके दास, ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला के अलावा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक भेलेन टिर्की और ईस्ट सिंहभूम के डीएसई इंद्र भूषण सिंह के साथ ही काफी संख्या में टीचर्स और हेड मास्टर्स प्रजेंट थे।

'हम इंटर साइंस का रिजल्ट बेहतर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैं टीचर्स से कहना चाहता हूं कि वे इवेल्यूएशन के दौरान स्टेप मार्किंग का जरूर ध्यान रखें.'              

- डॉ आनंद भूषण, चेयरमैन, झारखंड एकेडमिक काउंसिल

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk