ALLAHABAD: विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए जनपद के विभिन्न विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षकगण की तैनाती भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 256-फूलपुर हेतु डॉ बी राजेन्दर आईएएस 1995 बैच, 261-इलाहाबाद पश्चिमी एवं 262-इलाहाबाद उत्तरी हेतु डॉ सन्थोष बाबू आईएएस 1995 बैच, 265-कोरांव हेतु मोहम्मद हनीफ आईएएस 2003 बैच, 260-करछना हेतु एलआर गर्ग आईएएस 2004 बैच, 264-बारा हेतु धरमपाल गुप्ता आईएएस-2005 बैच, 254-फाफामऊ हेतु छतर सिंह डेहरे आईएएस 2005 बैच, 255-सोरांव हेतु ब्रिटिश चन्द्र बर्मन आईएएस 2005 बैच, 257-प्रतापपुर बिरसाय कोरांव आईएएस 2005 बैच, 258-हण्डिया एसएम पटेल आईएएस 2005 बैच, 263-इलाहाबाद दक्षिणी श्रीमती देवला देवी दास आईएएस 2006 बैच, 259-मेजा नीलकान्थ टीकम आईएएस 2008 बैच के लिए सामान्य प्रेक्षक हैं तथा श्रीमती एन सरोन डी सूजा आईएएस 1997 बैच जागरूकता प्रेक्षक हैं। जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए 1999 बैच के आईएएस श्री हरिकृष्ण जी पटेल कानून एवं व्यय प्रेक्षक बनाये गये हैं तथा फाफामऊ, सोरांव, प्रतापपुर व हण्डिया हेतु 2007 बैच के आईएएस सनत कुमार राहा को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विधान सभा मेजा, करछना, बारा व कोरांव के लिए 2007 बैच की आईएएस श्रीमती रजनी रानी राय को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। विधान सभा फूलपुर, इलाहाबाद पश्चिमी, इलाहाबाद उत्तरी तथा इलाहाबाद दक्षिणी हेतु 2007 बैच के आईएएस देशपाण्डेय सौरभ गिरीश को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी प्रेक्षकों का आगमन 5 फरवरी को होगा।