रैना की टेस्ट टीम में वापसी की जिद  
मामले पर रवि शास्त्री ने कहा है कि उनका आखिर तक यही प्रयास होगा कि वह बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की टेस्ट टीम में वापसी करायें. इंग्लैंड में भारतीय टीम को एकदिवसीय मैच में जीत दिलाने के बाद रैना ने पिछले शनिवार को चैम्पियंस लीग टी-20 के फाइनल में चेन्नई सुपरिंकग्स की जीत में शानदार शतक बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

'रैना को बल्लेबाजी करते देखना एक बेहतरीन अनुभव'
शास्त्री ने कहा कि वह उन्हें खेलते हुए देखते हैं तो उनको देखना उन्हें शानदार लगता है. उनकी आखिर तक यही कोशिश है कि वह उन्हें भारतीय टेस्ट मैच टीम में वापस ले आएं. उन्होंने कहा कि जब वह एक बार बल्लेबाजी में डट जाते हैं तो उनका प्रदर्शन देखना काफी बेहतर होता है. यहां तक कि जब वह उन्हें नेट पर बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं और गेंद उनके बल्ले को हिट करती है तो यह आवाज और उसकी टाइमिंग की समझ, बहुत अलग होती है. रैना ने 2012 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला का मुकाबला था. वह 196 वन-डे और 44 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन इसकी तुलना में केवल 17 टेस्ट मैच खेले हैं.

कुलदीप के रूप में मिला भविष्य का विनर
वहीं युवा स्पिनर कुलदीप यादव को राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि जहां टैलेंट होता है, या कुलदीप जैसा कुछ अलग कुछ खास होता है तो चयनकर्ता भी महसूस करते हैं कि ऎसी प्रतिभा को मौका देकर और सही मार्गदर्शन देकर एक-दो सालों में मैच विनर पैदा किया जा सकता है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk