इंतजार होगा खत्म

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) उड़ीसा के 12वीं क्लॉस के आर्ट और कामर्स के नतीजे 31 मई को घोषित होंगे। पहले यह रिजल्ट 30 मई को डिक्लेयर किया जाना था। परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in. पर जाकर देख सकेंगे।

यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट

इसके अलावा स्टूडेंट दैनिक जागरण के जागरण जोश पर http://www.jagranjosh.com/results/orissa-board-bse-12th-arts-and-commerce-stream-results-online-12th-145477 क्लिक करके अपने रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीएचएसई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विद्यार्थी परीक्षा के परिणामों से अगर संतुष्ट नहीं हैं तो वो परीक्षा कॉपी की रि-एडीशन और रि-चेकिंग के लिए आवेदन देकर जांच करा सकते हैं। ये आवेदन वो रिजल्ट आने के 15 दिनों के बाद कर सकते हैं।

उड़ीसा बोर्ड 12वीं क्‍लॉस (आर्ट और कामर्स) का रिजल्‍ट कल होगा घोषित,स्‍टूडेंट यहां देख सकते हैं रिजल्‍ट

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट :

- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissa results.nic.in और जागरण जोश पर जाकर क्लिक करें

- अपनी स्ट्रीम को सेलेक्ट करें

- फिर अपने रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर को दर्ज कर सबमिट कर दें।

- रिजल्ट आपके सामने होगा

- रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर उसे सेव भी कर सकते हैं।

उड़ीसा बोर्ड 12वीं क्‍लॉस (आर्ट और कामर्स) का रिजल्‍ट कल होगा घोषित,स्‍टूडेंट यहां देख सकते हैं रिजल्‍ट

मार्च महीने में कराई थी परीक्षाएं

ओडिशा बोर्ड ने 6 मार्च से 28 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थे। ये स्टूडेंट काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले ओडिशा बोर्ड 27 मई को 12वीं के परिणामों की घोषणा करने वाला था। इसके बाद 30 मई को घोषित करने की बात कही जा रही थी। आज सभी स्टूडेंट की निगाहें अपने रिजल्ट पर होंगी।

National News inextlive from India News Desk