दिसंबर में दिए अपने फ़ैसले में ऑफकॉम ने कहा था कि चैनल नूर टीवी ने प्रसारण नियमों का उल्लंघन किया था.

नूर  टीवी के एक प्रस्तोता ने कहा था कि अगर मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद का कोई अपमान करता है तो किसी मुसलमान द्वारा उस व्यक्ति की हत्या को स्वीकार किया जा सकता है और ये उसका कर्तव्य होगा.

ऑफकॉम ने कहा, "उल्लंघन गंभीर होने के कारण ये भारी जुर्माना लगाया गया है."

कम सज़ा

लेकिन यह चैनल का लाइसेंस रद्द करने से कम सज़ा है.

नूर टीवी, अल-अहया डिजिटल टेलीविज़न नाम की कंपनी का हिस्सा है. ब्रिटेन में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्काई नेटवर्क के प्लेटफ़ॉर्म पर इसका प्रसारण होता है.

'पैग़ाम-ए-मुस्तफा' नाम का ये सवाल-जवाब वाला  कार्यक्रम तीन मई 2012 को प्रसारित हुआ था.

प्रस्तोता अल्लामा मोहम्मद फ़ारुख निज़ामी ने इस्लाम से संबंधित बहुत से विषयों पर दुनियाभर के दर्शकों के सवालों के जवाब दिए थे.

'हत्या के लिए उकसाने' पर इस्लामी चैनल पर जुर्माना

सलमान तासीर ने पकिस्तान के के विवादित ईश निंदा क़ानून में संशोधन की बात की थी.

कॉल करने वाले एक दर्शक ने पूछा था कि पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वाले की क्या सज़ा होनी चाहिए.

'मौत'

निज़ामी ने जवाब दिया था, "इसमें कोई दो राय नहीं है. इसमें कोई शक नहीं है कि पैगम्बर का अपमान करने वाले की सज़ा मौत ही होगी."

उन्होंने 2011 में पकिस्तान के पंजाब प्रांत के राज्यपाल सलमान तासीर की हत्या करने वाले अंगरक्षक मुमताज़ कादरी को सही ठहराया. तासीर ने पकिस्तान के विवादित ईश निंदा क़ानून में संशोधन की बात की थी.

जुर्माने के साथ ही चैनल को ऑफकॉम के निष्कर्ष के परिणाम की विज्ञप्ति प्रसारित करने और कार्यक्रम को दोबारा प्रसारित न करने के आदेश दिए गए.

बचाव और स्पष्टीकरण

'हत्या के लिए उकसाने' पर इस्लामी चैनल पर जुर्मानाअपने बचाव में चैनल ने कहा कि हत्या के लिए उकसाने की बजाय प्रस्तोता ने उनसे "पैगम्बर का अपमान होते देख कर ज़िम्मेदारी उठाने और मामले से जुड़ने की बात कही थी ."

उन्होंने कहा, प्रस्तोता ने पिछले पाँच साल से नूर टीवी पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं और ये आकस्मिक था और इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी.

उन्होंने ये भी स्पष्टीकरण दिया कि चैनल मुख्य रूप से सूफीवाद को मानता है और चैनल का लक्ष्य विश्व में शांति और समझ को बढ़ावा देना है.

अल-अहया ने व्यक्तिगत राजनीतिक  विचारधारा को बढ़ावा देने और कार्यक्रम के दौरान हिंसा का समर्थन करने के लिए निज़ामी को मई में बरखास्त कर दिया था.

जुलाई में ऑफकॉम ने डीएम डिजिटल टीवी चैनल पर भी 85,000 यूरो का जुर्माना लगाया था. चैनल ने एक इस्लामी धर्मगुरु का भाषण प्रसारित किया था जिसमें कहा गया था कि पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वाले को 'मारना' मुसलमानों का कर्तव्य है.

International News inextlive from World News Desk