प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की इलाहाबाद के उद्योगपतियों ने की सराहना

ALLAHABAD: प्रधानमंत्री का भाषण उद्योगपतियों के लिए प्रेरणादायक है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए उठाये जा रहे कदमों के लिए पीएम और सीएम का आभार व्यक्त किया जाना चाहिए। यह बात सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने कही। वह रविवार को इन्वेस्टर्स समिट अंतर्गत हस्ताक्षरित एमओयू निवेशकों की इकाइयों के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के बाद बोल रहे थे। सांसद ने कहा कि इलाहाबाद में भी इन्वेस्टर मीट के आयोजन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

बंद इकाइयां शुरू करने का यही रास्ता

सांसद ने कहा कि इलाहाबाद में बंद इकाइयों को शुरू करने का यही रास्ता है। जिससे स्थानीय उद्योगों का विकास हो सके। ऐसे में लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। बता दें कि रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इन्वेस्टर समिट अन्तर्गत हस्ताक्षरित एमओयू निवेशकों की इकाइयों का प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का संगम सभागार में सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में व्यापारियों ने पीएम के उद्बोधन को सुना। इस दौरान सांसद श्यामाचरण गुप्ता, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, प्रवीण पटेल, जिलाध्य़क्ष अमरनाथ तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पालएन आदि उपस्थित रहे।