कोर्ट द्वारा दी गई 15 दिनों की मोहलत दो मई को पूरी होने वाली थी
शिमला (प्रेट्र)। जानकारी के मुताबिक हाल ही में बीते 17 अप्रैल को सु्प्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में सोलन जिले के कसौली और धर्मपुरा स्थित 13 अवैध होटलों को 15 दिन में गिराने के आदेश दिए थे। इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया था। ऐसे में कोर्ट द्वारा दी गई 15 दिनों की मोहलत दो मई को पूरी होने वाली थी। इसलिए सहायक नगर नियोजन (एटीपी) अधिकारी शैलबाला वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ अवैध निर्माण ढहाने गई थीं।

सहायक टाउन एंड कंट्री प्लानर शैलबाला की मौके पर ही मौत हो गई
ऐसे में होटल व्यवसायी अवैध निर्माण गिराने का विरोध करने लगे। इस दौरान संख्या में पुलिस फोर्स व अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के साथ ही उसे शांत भी कराया लेकिन जब टीम नारायणी गेस्ट हाउस पहुंची तो वहां होटल मालिक विजय कुमार ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उसने देखते ही बंदूक निकाली और तीन राउंड फायर कर डाले। पुलिस के मुताबिक गोली लगने से सहायक टाउन एंड कंट्री प्लानर शैलबाला की मौके पर ही मौत हो गई।

अंतरराज्यीय सीमाओं पर जांच तेज होने के साथ आरोपी की तलाश जारी
वहीं उनके सहयोगी गुलाब सिंह घायल हो गए। उन्हें पहले पास के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। हालांकि बाद में हालात गंभीर होने से गुलाब सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक होटल मालिक इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (सोलन) मोहित चावला का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर जांच तेज हो गई है।

लालू प्रसाद AIIMS से डिस्चार्ज होने के बाद आज पहुंचे RIMS, व्हीलचेयर के सहारे की अस्पताल में एंट्री

पुलिस भर्ती में सीने पर SC-ST लिखे जाने के मामले ने पकड़ा तूल, इन नेताओं ने की PMO से जांच कराने की मांग

National News inextlive from India News Desk