- दो जिलों के एसपी समेत 35 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर

- लखनऊ के एसपी टीजी और एसपी क्राइम का भी ताबादला

LUCKNOW: शुक्रवार को ख्0 आईपीएस और क्भ् पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सुलखान सिंह को पीटीसी उन्नाव से हटाकर डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है। सूर्य कुमार को डीजी एसआईटी से हटाकर डीजी टेलीकाम के पद पर भेजा गया है, जबकि एडीजी डीएस चौहान को टेलीकाम से कारागार भेज दिया गया है। इसी तरह आईजी दावा शेरपा को रेलवे लखनऊ का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि आईजी एलबी एंटनी देव कुमार को पीटीसी उन्नाव भेज दिया गया है। आईजी मोहित अग्रवाल को पुलिस भर्ती बोर्ड, वसीम अहमद को डीआईजी बस्ती, लक्ष्मी नारायण को डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है। यहां का चार्ज अभी तक लखनऊ सेक्टर के डीआईजी प्रवीण कुमार के पास था। भारत सिंह को एसपी जौनपुर और सभाराज यादव को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है। एसपी कानपुर देहात वजीह अहमद को डीजी आफिस से अटैच कर दिया गया है।

लखनऊ के एसपीटीजी और एसपी क्राइम का भी ट्रांसफर

वहीं पीपीएस अधिकारियों में एसपी टीजी दिनेश यादव को नोएडा में एसपी सिटी के पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर कानपुर के एसपी क्राइम मनीराम को लखनऊ में नया एसपी टीजी बनाया गया है। अजय प्रताप सिंह को एसपी क्राइम कानपुर के पद पर भेजा गया है। लखनऊ से एसपी क्राइम दिनेश कुमार सिंह को एडीशनल एसपी प्रतापगढ़ भेज दिया गया है। एएसपी मेरठ अभिषेक सिंह को मुरादाबाद में एसपी सिटी के पद पर भेजा गया है।