- सीएम आफिस और डीएम कार्यालय से आने वाले पत्रों को नहीं करते निस्तारित

- डीएम ने दिया 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम

-मामले निस्तारित न हुए तो रूकेगा वेतन, एडवर्स एंट्री भी

LUCKNOW: एलडीए और आवास विकास परिषद समेत जिले के बहुत से विभाग हैं जिनके अधिकारी सीएम से की गई शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं लेते। सीएम ऑफिस से आने वाले रेफरेंस लेटर्स को निस्तारित करने की बात तो दूर वह उन्हें खोलकर देखते भी नहीं। डीएम ने शनिवार को डीएम ने इन सभी डिफाल्टर अधिकारियों को 15 तारीख तक सभी मामलों को निस्तारित करने व फिर भी निस्तारित न करने पर सभी के वेतन रोकने और एडवर्स एंट्री के भी निर्देश दिए हैं।

15 तक निपटायें मामले

जिलाधिकारी राजशेखर ने शनिवार देर शाम आदेश जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय रेफरेंस, डीएम रेफरेंस, आईजीआरएस रेफरेंस लेटर्स की बड़ी संख्या में लंबित है। जिसके कारण जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों को लंबित मामलों को 15 अगस्त तक हर हाल में निस्तारित करने को कहा गया है। अगर 15 अगस्त तक ये मामले दूर नहीं होते तो सभी अधिकारियों के खिलाफ एडवर्स एंट्री दी जाएगी।

खोलकर भी नहीं देखते शिकायतें

सीएम कार्यालय से आने वाली शिकायतों की लिस्ट पर नजर डाले तो एलडीए और आवास विकास ऐसे विभाग हैं जो शिकायतों को खोलकर देखते भी नहीं हैं। ये सभी मामले ऑनलाइन ही आते हैं ऐसे में सिर्फ उन्हें देखकर अधिकारियों को निस्तारण के लिए रेफर करना होता है, लेकिन अधिकारी यह भी नहीं करते। उनके निस्तारण की तो दूर की बात है। कुछ ऐसी ही नेडा, पर्यटन और वन विभाग भी डिफाल्टर की श्रेणी में हैं।

सीएम ऑफिस के मामले

अधिकारी--अनमार्क मामले--लंबित मामले

एसएसपी--8--239

परियोजना अधिकारी डूडा--17--234

अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम-2--131

अपर उपजिलाधिकारी लखनऊ-0--91

अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी-0--80

नगर आयुक्त, नगर निगम--2--68

एलडीए वीसी-50--50

जीएम लेसा--0--36

एसडीएम मोहनलालगंज--1--24

अधिशासी अभियंता आवास विकास-23--23

जिला समाज कल्याण अधिकारी--12-17

माध्यमिक शिक्षा विभाग-6--12

जिला विद्यालय निरीक्षक--6--12

अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी--0--8

सहायक निर्वाचन अधिकारी --5--5

नेडा--5--5

पर्यटन विभाग--5--5

वन विभाग--5--5

जनसुविधा केंद्र डिफाल्टर

अधिकारी--पोस्ट एवं विभाग--शिकायतें

देश दीपक सिंह--तहसीलदार नगर निगम--1064

नीरज गौड़--जीएम जल संस्थान--42

हबीबुल हसन--एडीशनल एसपी--15

राम नारायन यादव--एसडीएम--15

शिव राम यादव-एडीशनल एसपी ईस्ट-14

प्रताप गोपेंद्र यादव--एडीशनल एसपी रूरल-10

शैलेंद्र कुमार मिश्रा-एसडीएम मोहनलालगंज-10

सर्वेश मिश्रा--एडीशनल एसपी वेस्ट--9

मुनेश चंद्रा--बीडीओ मोहनलालगंज--8

उमेश त्रिपाठी--डीआईओएस--5

राम नरेश--एसई लेसा--5

अवनीश सक्सेना--अपर नगर आयुक्त-4

प्रवीन मणि त्रिपाठी --बीएसए--4

विनय कुमार श्रीवास्तव--ईई पीडब्ल्यू डी--4

डीएम रेफरेंस रिपोर्ट

कार्यालय--लंबित मामले

नगर आयुक्त-नगर निगम--170

जीएम लेसा--29

उपजिलाधिकारी लखनऊ-15

उपजिलाधिकारी बीकेटी--14

जलकल विभाग-12

उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज--9

बेसिक शिक्षा अधिकारी-8

एलडीए वीसी-8

सीओ मोहनलालगंज-7

वन विभाग-6

थानाध्यक्ष काकोरी-5

अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम-5