गोरखपुर में आया तो यहां तमाम समस्याएं पुलिस डिपार्टमेंट को परेशान कर रही थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। शहर के लोगों ने हर त्योहार मिलजुल कर मनाया। लोग अपनी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट हुए। पब्लिक का चैन सकून छीनने वाले बदमाशों पर नकेल कसने में पब्लिक ने मदद की। सिटी में सीसी कैमरे लगाए गए। बिजनेसमैन भी अपनी शॉप्स में सीसी टीवी कैमरे लगा रहे है। आने वाले साल में पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिस पूरे शहर में नजर रख सकेगी। इससे जहां जाम की समस्या से निपटने में सहूलियत मिलेगी। वहीं सिटी में क्राइम को कंट्रोल किया जा सकेगा।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

सिटी में ट्रैफिक की प्रॉब्लम सभी के लिए चुनौती बनी हुई थी। लेकिन प्रशासन और पुलिस ने इसको कंट्रोल करने में कामयाबी पाई। पब्लिक ने भी पूरा सहयोग किया। अब ट्रैफिक का रस नहीं होता है। ट्रैफिक संभालने और रेगुलेट करने के लिए पर्याप्त बल मिल गया है। हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस है जो जाम को रोकती है। त्योहारों पर होने वाले फसाद को रोकने में कामयाबी मिली। सभी लोगों ने त्योहारों में पूरा सहयोग किया। विकास के लिए नये काम किए गए। 2014 में कोशिश रहेगी कि पब्लिक के हित में बेहतर काम किया जा सके।

ब्रदीनाथ सिंह, एडीएम सिटी

हमने जब नगर आयुक्त पद का कार्यभार संभाला तो वाटर लागिंग और सफाई की प्राब्लम सामने आई। पानी की निकासी का प्रापर इंतजाम नहीं होने से मामूली सी बारिश मुसीबत बनकर सामने आई। लेकिन इस प्राब्लम को सॉल्व करने का पूरा प्रयास किया गया। प्रोजेक्ट बनाकर गवर्नमेंट को भेजे गए ताकि अगले साल बारिश में इस तरह की दिक्कत सामने न आ सके। नालों के निर्माण के साथ ही सीवल लाइन के कंस्ट्रक्शन का वर्क चल रहा है। सफाई की व्यवस्था सुधारने में पब्लिक का पूरा सहयोग मिल रहा है। नये साल में इस बात पर जोर रहेगा कि सिटी में रोड्स, सफाई, लाइट्स की प्राब्लम को फटकने न दिया जाए।

आरके तिवारी, नगर आयुक्त

2013 में नगर के विकास के लिए पब्लिक ने उपाय सुझाया। एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाते हुए लोगों ने समस्याओं की तरफ हमारा ध्यान खींचा जिससे सिटी की प्राब्लम को सॉल्व करने में काफी मदद मिली। सिटी के डेवपलमेंट में पब्लिक का सराहनीय योगदान रहा। सड़क, नाली, सफाई जैसी बेसिक समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों के सुझाव आते रहे। आने वाले साल में दोगुने उत्साह के साथ बची खुची समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। बीते साल की कमियों ने कुछ सीख दी है जिस पर अमल करते हुए 2014 में सिटी को नया लुक देने का पूरा प्रयास होगा।

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर